औरैया : चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायर करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य हत्थे चढ़े

कार बुक कराने के बाद लूट की घटना को देते थे अंजाम पांच कारें बरामद दो आरोपित निकले कोरोना पॉजिटिवस्वॉट टीम प्रभारी को वाहन चोर गिरोह के सदस्यों के जालौन जनपद की ओर से आने की सूचना मिली देवकली चौकी के पास कार में बैठे नजर आए आरोपित

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 09:11 PM (IST)
औरैया : चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायर करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य हत्थे चढ़े
पकड़े गए आरोपितों के साथ पुलिस टीम व पीछे बरामद कार

औरैया, जेएनएन। वाहनों को बुक करने के बाद उन्हें लूटने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पांच कारें व तमंचा बरामद किया गया है। लोकेशन ट्रेस न हो सके, इसके लिए आरोपित मोबाइल सिम बदल लेते थे। गिरफ्तार पांच आरोपितों में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं।

कोतवाली में बातचीत के दौरान एसपी सुनीति ने बताया कि कुछ दिनों से जनपद में वाहन लूट गिरोह के सदस्यों के होने की सूचनाएं मिल रही थीं। शनिवार सुबह स्वॉट टीम प्रभारी अलोक दुबे को सूचना मिली की अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य जालौन जनपद की ओर से आ रहे हैं। उन्होंने सदर कोतवाल संजय कुमार पांडेय व फोर्स के साथ देवकली चौकी के पास चेकिंग करना शुरू किया। कुछ देर बाद एक स्विफ्ट डिजायर कार में पांच लोग बैठे नजर आए। पुलिस के रोकने पर उन लोगों ने तमंचे से फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर भाऊपुर गांव के पास बंद पड़े प्लांट से चार कारें मिलीं। एसपी ने बताया कि आरोपितों में चौधरी राहुल देव बालयान निवासी ऋषिपुरम थाना बिलारी मुरादाबाद, मो. गफूर खां उर्फ सांदू निवासी रूपसरब लाड थाना फलसूंड जैसलमेर राजस्थान, अवनीश पोनिया उर्फ आशू निवासी डालमपुर थाना रोहटा मेरठ, संजय उर्फ मौसम निवासी महातवानी थाना रैढर जालौन व मेघराज निवासी मई थाना दातारामगढ़ जनपद सीकर राजस्थान हैं।

chat bot
आपका साथी