इकाना और ग्रीनपार्क स्टेडियम में होंगे रणजी ट्राफी के पांच मैच, पहली नवंबर से होगी शुरुआत

यूपी की टीम इस बार पांच मैच अपने प्रदेश में खेलेगी। टीम की कमान अक्षदीप नाथ को सौंपी गई है।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 12:59 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 12:59 PM (IST)
इकाना और ग्रीनपार्क स्टेडियम में होंगे रणजी ट्राफी के पांच मैच, पहली नवंबर से होगी शुरुआत
इकाना और ग्रीनपार्क स्टेडियम में होंगे रणजी ट्राफी के पांच मैच, पहली नवंबर से होगी शुरुआत

कानपुर (जागरण संवाददाता)। देश की सबसे बड़ी घरेलू क्रिकेट शृंखला रणजी ट्राफी के मैच एक नवंबर से ग्रीनपार्क में शुरू होगे। जिसमें पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश का गोवा से होगा। बीसीसीआई के शेड्यूल के अनुसार देश के विभिन्न स्टेडियमों में आयोजित मुकाबलों के लिए पिच व मैदान तैयार करने की न्यूट्रल क्यूरेटरों को जिम्मेदारी दी गई है।

ये तैयार करेंगे पिच

ग्रीनपार्क की पिच राजस्थान के तापोस चटर्जी तैयार करेंगे, जबकि देहरादून में शुरुआती दो मुकाबलों की पिच कानपुर के पूर्व पिच क्यूरेटर व वर्तमान में बीसीसीआई के कसल्टेंट क्यूरेटर शिवकुमार तैयार करेंगे। इसके अलावा शिव कुमार को दिसंबर में जयपुर और दिल्ली के फिरोजशाह कोटला की पिच की भी जिम्मेदारी दी गई है। शिव कुमार देश के तकरीबन सभी मैदानों में कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए पिच तैयार कर चुके हैं। रणजी के पिछले सत्र में यूपी टीम का प्रदर्शन कोई खास नही रहा। यूपी की टीम इस बार पांच मैच अपने प्रदेश में खेलेगी। इस बार टीम की कमान अक्षदीप नाथ को सौंपी गई है।

यूपी में इन तिथियों पर यहां होंगे मुकाबले

-यूपी बनाम गोवा- ग्रीनपार्क- एक से 4 नवंबर।

-यूपी बनाम राजस्थान- ग्रीनपार्क- 28 नवंबर से एक दिसंबर।

-यूपी बनाम झारखंड - इकाना- 14 से 17 दिसंबर।

-यूपी बनाम त्रिपुरा-इकाना- 22 से 25 दिसंबर।

-यूपी बनाम असम-ग्रीनपार्क- 7 से 10 जनवरी।

chat bot
आपका साथी