मोटापे से हैं परेशान तो हैलट करेगा समाधान, सूबे की पहली बैरियाट्रिक सर्जरी यूनिट स्थापना की तैयारी

शासन को प्रस्ताव भेजा गया है एनएचएम के गैर संचारी रोग से पांच करोड़ रुपये मिलेंगे।

By AbhishekEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 09:57 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 09:57 AM (IST)
मोटापे से हैं परेशान तो हैलट करेगा समाधान, सूबे की पहली बैरियाट्रिक सर्जरी यूनिट स्थापना की तैयारी
मोटापे से हैं परेशान तो हैलट करेगा समाधान, सूबे की पहली बैरियाट्रिक सर्जरी यूनिट स्थापना की तैयारी

कानपुर, जेएनएन। अनियमित दिनचर्या और बदलते खानपान से बच्चों, युवा और अधेड़ में तेजी से मोटापे की समस्या बढ़ रही है। इससे दूसरी बीमारियां हो रही हैं। लेकिन, अब मोटापे को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं रहेगी क्योंकि हैलट अस्पताल की बैरियाट्रिक सर्जरी यूनिट आपका मोटापा घटाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के गैर संचारी रोग मद से यहां यूनिट की स्थापना होगी। इसके लिए पांच करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया गया है।

दिल्ली में दिया पॉवर प्रजेंटेशन

शहर के लोगों में बढ़ती मोटापे की समस्या को देखते हुए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के एलएलआर अस्पताल (हैलट) स्थित सर्जरी विभाग में सूबे की पहली बैरियाट्रिक सर्जरी यूनिट की स्थापना का प्रस्ताव सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. संजय काला ने मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य प्रो. आरती लालचंदानी को दिया था। यूनिट की स्थापना एनएचएम से संचालित गैर संचारी रोगों की रोकथाम के तहत की जानी है। इसका पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन प्राचार्य प्रो. आरती लालचंदानी तथा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. संजय काला दिल्ली में दे चुके हैं।

आएंगे आधुनिक उपकरण

मोटापे की सर्जरी बहुत ही संवेदनशील होती है। इसलिए अत्याधुनिक उपकरण मंगाए जा रहे हैं। इन उपकरणों की लंबी सूची है। जिसमें आधुनिक बेड से लेकर एडवांस लेप्रोस्कोपी कैमरा तक शामिल है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य प्रो. आरती लालचंदानी ने बताया कि बैरियाट्रिक सर्जरी यूनिट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं एनएचएम के अधिकारियों से चर्चा हुई है। दिल्ली में पांच फरवरी को एनएचएम की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। यह सेंटर मेडिकल कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि होगा।

इतनी कीमत के आएंगे उपकरण

1.24 करोड़ रुपये कम्ज्यूमेबल।

90 लाख रुपये हाई डिफनेशन कैमरा (फोर-के)।

60 लाख रुपये डबल ल्यूमेन थेरेपेटिक अपर जीआइ इंडोस्कोप।

55 लाख रुपये एडवांस वर्क स्टेशन।

30 लाख रुपये बॉडी मास एनालाइजर मशीन।

20 लाख रुपये बैरियाट्रिक वेंटीलेटर।

24 लाख रुपये से चार बैरियाट्रिक बेड।

20 लाख रुपये से चार अत्याधुनिक मानीटर।

20 लाख रुपये से बैरियाट्रिक फर्नीचर।

10 लाख रुपये से 10 इंफ्यूजन पंप।

6 लाख रुपये से चार डीबीडी पंप।

6 लाख रुपये बैरियाट्रिक मोटराइज्ड ट्राली।

chat bot
आपका साथी