बिधनू बाजार में लगी आग से एक दर्जन दुकानें राख

बिधनू बाजार में मंगलवार तड़के टट्टर की लगी दुकानों में संदिग्ध हालात अचानक आग लगने से करीब एक दर्जन दुकानें राख हो गईं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Mar 2018 02:09 PM (IST) Updated:Tue, 13 Mar 2018 02:09 PM (IST)
बिधनू बाजार में लगी आग से एक दर्जन दुकानें राख
बिधनू बाजार में लगी आग से एक दर्जन दुकानें राख

संवाद सहयोगी, बिधनू : बिधनू बाजार में मंगलवार तड़के टट्टर की लगी दुकानों में संदिग्ध हालात अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बिधनू हाईवे किनारे स्थित बाजार में मंगलवार तड़के अचानक एक नाई की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कतार में टट्टर की बनी एक दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग की लपटें देख इलाके में अफरातफरी मच गई। लोगों ने आग की सूचना दुकानदारों, पुलिस व दमकल को दी। इस दौरान क्षेत्रीय लोग दमकल के आने से पहले खुद ही आग बुझाने का प्रयास करने लगे। सूचना पर घाटमपुर दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंची और घटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से ओमप्रकाश गुप्ता की मिठाई की दुकान, जगदीश बाथम की इस्त्री की दुकान, बाबूराम, रमेश की फुटवियर की दुकान, गुलाम रसूल की साइकिल की दुकान, ओंकार कुशवाह की सिलाई की दुकान, श्रीराम सविता की सैलून की दुकान, संतोष की सब्जी की दुकान, असलम की ऑटोपार्ट की दुकान, पप्पू, गुड्डू और मिथुन की चिकन शॉप जलकर राख हो गई। साथ एक दुकान में रखे वेल्डिंग सिलेंडर की वजह से विकराल रूप ले लिया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि किसी ने जलती बीड़ी या सिगरेट दुकान के पास फेंक दी होगी, जिससे लगने की आशका जताई जा रही है। करीब पांच लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी