गोदाम में भीषण आग, दुकानों को छोड़कर भाग खड़े हुए दुकानदार

रामादेवी में दोना पत्तल गोदाम समेत तीन दुकानों में आग से अफरा-तफरी मची रही।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 02:07 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 02:07 PM (IST)
गोदाम में भीषण आग, दुकानों को छोड़कर भाग खड़े हुए दुकानदार
गोदाम में भीषण आग, दुकानों को छोड़कर भाग खड़े हुए दुकानदार

कानपुर, जेएनएन। रामादेवी में बुधवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कागज के दोना-पत्तल के गोदाम समेत तीन दुकानों में भीषण आग की लपटें उठने लगीं। इससे आसपास के दुकानदार अपनी अपनी दुकानें छोड़कर भाग खड़े हुए। दुकानों की ओर बढ़ती लपटें उन्हें रह रहकर डराती रहीं। कुछ देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

रामादेवी चौराहे पर सुबह से ही लोगों की काफी चहल पहल थी। यहां पर गांधीग्राम निवासी अजय गुप्ता ने कागज के दोना-पत्तल का गोदाम बना रखा है। बुधवार को करीब बारह बजे में गोदाम में आग लग गई। इस पर कर्मचारी बाहर की ओर भागने लगे। धीरे-धीरे आग की लपटें संजय के परचून की दुकान और लोहे के कारखाने तक पहुंच गईं, जिससे वहां भी आग लग गई।

भीषण आग देखकर आसपास के दुकानदार भी जान बचाकर भाग खड़े हुए। आग की लपटें दूसरी दुकानों की बढऩे से दुकानदारों के दिल धड़कनें तेज होती रहीं। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ देर बाद मौके पर दमकल की तीन गाड़ी पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया तब दुकानदारों ने राहत की सांस ली।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी