इटावा में सड़क पर उतरे किसान, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लगाया जाम

इटावा में एक्सप्रेस वे पर जाम की सूचना मिलने पर यूपीडा और पुलिस के कर्मी पहुंचे और किसानों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया गया। बाद में किसानों की भीड़ सर्विस रोड पर उतर गई इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 12:34 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 05:30 PM (IST)
इटावा में सड़क पर उतरे किसान, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लगाया जाम
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्रदर्शन करते किसान।

इटावा, जेएनएन। किसान आंदोलन की आंच अब इटावा तक पहुंच चुकी है। शनिवार की सुबह आक्रोशित किसान सड़क पर उतर आए और मार्च करते हुए आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंच गए। एक्सप्रेस वे पर किसानों का जत्थ बैठ गया है, जिससे वाहनों के पहिये थम गए और जाम लग गया। पुलिस ने किसानों को समझाकर किसी तरह एक्सप्रेस वे से हटाकर यातायात सामान्य कराया।

समस्याओं को लेकर उग्रे किसानों के आंदोलन की आंच शनिवार को इटावा में भी देखने को मिली है। सुबह होते ही ताखा तहसील के किसानों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे चैनल नंबर-124 पर आवागमन ठप करा दिया। एक्प्रेसवे पर वाहनों का निकलना बंद होने से लंबी कतार लग गई और जाम लग गया। किसानों ने कृषि बिल, बिजली के निजीकरण का विरोध करते हुए पहले आगरा से लखनऊ की ओर जाने वाले मार्ग को जाम किया। इस दौरान मौजूद पुलिस भी असहाय नजर आई। इसके बाद किसानों ने लखनऊ से आगरा की ओर जाने वाली लेन को भी जाम कर दिया।

एक्सप्रेस वे जाम की सूचना मिलने पर यूपीडा के सुरक्षा जवान चौबिया उसराहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसानों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया गया। थोड़ी देर बाद किसान मान गए और मुख्य मार्ग से सर्विस रोड पर उतर आए। एक्सप्रेस वे पर जाम लगने से दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। करीब एक घंटा तक जाम लगा रहने से वाहनों के पहिये थमे रहे। किसानों के हटने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

chat bot
आपका साथी