बांदा में दर्दनाक हादसा, कटिया मशीन की चपेट में आया किसान, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

ग्राम चुन्ना का पुरवा निवासी लालू वर्मा का 35 वर्षीय पुत्र किसान छोटू वर्मा गुरुवार सुबह अपनी कटिया मशीन लेकर रामगुलाम का पुरवा रामखेलावन का पयार कतरने गए थे। वहां वह ट्रैक्टर पर रखी मशीन के ऊपर बैठकर गलैंडर मशीन से उसमें धार लगा रहे थे। तभी हादसा हो गया।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:36 PM (IST)
बांदा में दर्दनाक हादसा, कटिया मशीन की चपेट में आया किसान, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
कटिया मशीन से कटकर दम तोड़ने वाले किसान की फाइल फोटो व रोते बिलखते स्वजन।

बांदा, जागरण संवाददाता। पयार कतरने गए किसान की धार लगाते समय कटिया मशीन से कटकर मृत्यु हो गई। स्वजन ने बताया कि अचानक ट्रैक्टर स्टार्ट करने से हादसा हुआ है। पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चुन्ना का पुरवा निवासी लालू वर्मा का 35 वर्षीय पुत्र किसान छोटू वर्मा गुरुवार सुबह अपनी कटिया मशीन लेकर रामगुलाम का पुरवा रामखेलावन का पयार कतरने गए थे। वहां वह ट्रैक्टर पर रखी मशीन के ऊपर बैठकर गलैंडर मशीन से उसमें धार लगा रहे थे। इसी बीच अचानक किसी ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया। जिससे वह कटिया मशीन की चपेट में आ गए। किसान की चीख सुनकर जब तक ट्रैक्टर बंद किया गया तब तक उनका बांया पैर व कमर बुरी तरह कटकर घायल हो गए। दूसरा पैर भी हादसे में टूट गया। गांव के लोगों की सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे तो वह तड़पते मिला।

अन्य लोग भाग चुके थे। इससे आनन-फानन उसे  जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी। स्वजन वहां से मेडिकल कालेज ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में घायल किसान ने दम तोड़ दिया। मृतक के भतीजे अमित व मनोज ने बताया कि लापरवाही के चलते मशीन चालू करने से घटना हुई है। हालांकि अभी मशीन किसने चालू की है। उन्हें इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। चाचा छोटू वर्मा अपनी 12 बीघा जमीन में कृषि कार्य करते थे। इसके अलावा नौ सौ रुपये प्रतिघंटा के हिसाब से वह अपनी मशीन से दूसरे का चारा व पयार कतरते रहे हैं। कोतवाली प्रभारी बृजेश चंद्र ने बताया कि अभी स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है। स्वजन के शिकायत करने पर मामले की जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी