इलाहाबाद बैंक के एटीएम से निकला पाच सौ का नकली नोट

बारदाना दुकानदार ने सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाने के लिए निकाले थे दो हजार रुपये

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 03:12 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 03:12 PM (IST)
इलाहाबाद बैंक के एटीएम से निकला पाच सौ का नकली नोट
इलाहाबाद बैंक के एटीएम से निकला पाच सौ का नकली नोट

जागरण संवाददाता, कानपुर : नौबस्ता के आवास विकास हंसपुरम दूसरी पुलिया के पास इलाहाबाद बैंक के एटीएम से रुपये पाच सौ रुपये का नकली नोट निकला। पीड़ित बारदाना दुकान कर्मी ने बैंक शाखा प्रबंधक से शिकायत की लेकिन नोट नहीं बदला जा सका। पीड़ित ने कंट्रोल रूम को सूचना दी है।

आवास विकास हंसपुरम निवासी बारदाना दुकान कर्मी विकास गुप्ता को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाने गए थे। जहा खाता खोलने के लिए दो हजार रुपये जमा करने थे। इसके लिए वह सेंट्रल बैंक के सामने इलाहाबाद बैंक के एटीएम गए। जहा से उन्होंने दो हजार रुपये निकाले। बैंक में रुपये जमा करने जाने पर बैंक कर्मी ने एक पाच सौ का नोट नकली होने की जानकारी दी। इस पर वह नकली नोट लेकर इलाहाबाद बैंक शाखा गए। जहा प्रबंधक ने नोट बदलने से इन्कार कर दिया। पीड़ित ने थाने पहुंच कर शिकायत की है।

- - - - - - - - - - - - - -

पुस्तिका में नहीं दर्ज हुई शिकायत

पीड़ित विकास ने बताया कि उसने नकली नोट की शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया था। लेकिन, एटीएम में कोई गार्ड न होने से शिकायत पुस्तिका उपलब्ध नहीं हो सकी।

chat bot
आपका साथी