जनसमस्याओं को लेकर अब नहीं लगाने होंगे कार्यालय के चक्कर, ई-छावनी पोर्टल से शीघ्र निस्तारित होगी समस्या

E- chhawani Portal मैनुअल में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी कि जमा किए गए प्रार्थना पत्र या आवेदन मुख्य अधिशासी अधिकारी के संज्ञान में भी तत्काल आ जाए। इससे समस्याओं के साथ ही लाइसेंस आवेदन जैसे प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में कई दिन लग जाते थे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 03:43 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 03:43 PM (IST)
जनसमस्याओं को लेकर अब नहीं लगाने होंगे कार्यालय के चक्कर, ई-छावनी पोर्टल से शीघ्र निस्तारित होगी समस्या
छावनी परिषद में सभी काम हो रहे ऑनलाइन।

कानपुर, जेएनएन। E-chhawani Portal दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ ङ्क्षसह के ऑनलाइन उद्घाटन करते ही ई-छावनी पोर्टल की आधिकारिक शुरुआत हो गई। पोर्टल का फायदा परिषद की तीन ताख आबादी को मिलेगा। इस दौरान पोर्टल पर 48 शिकायतें आईं, जिसमें 41 का समाधान कर दिया गया। अभी तक ई-छावनी पोर्टल का बतौर ट्रायल संचालन किया जा रहा था। 

दिल्ली में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में ऑनलाइन देश की सभी छावनी परिषदों को शामिल किया गया था। छावनी परिषद में अध्यक्ष ब्रिगेडियर दिनार दिघे और मुख्य अधिशासी अधिकारी अरङ्क्षवद कुमार द्विवेदी भी शामिल हुए। मुख्य अधिशासी अधिकारी ने बताया कि छावनी वासी पोर्टल को डाउनलोड करके विभागवार शिकायत कर सकेंगे, जिसका निस्तारण तत्काल कराया जाएगा। पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की मॉनीटङ्क्षरग की भी व्यवस्था है, जिसके चलते अब शिकायतों के निस्तारण से जिम्मेदार कर्मचारी बच नहीं पाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक अलग-अलग विभागों की 48 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें 41 का निस्तारण करा दिया गया है। 

ऑनलाइन जमा होगा टैक्स, मिलेंगे लाइसेंस 

 छावनी परिषद के अधिकारियों के मुताबिक 5500 लोग हाउस टैक्स, वाटर टैक्स जमा करते हैं। व्यावसायिक कर जमा करने वालों की संख्या 450 है। अब लोगों को टैक्स जमा करने के लिए छावनी परिषद नहीं जाना होगा। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, निर्माण के लिए अनुमति भी पोर्टल के माध्यम से ही ली जा सकेगी। 

वेबसाइट पर करें ऑनलाइन शिकायत

छावनी परिषद की वेबसाइट kanpur.cantt.gov.in पर जाकर छावनी वासी ऑनलाइन आवेदन अथवा शिकायत कर सकेंगे। जनसंपर्क अधिकारी अमित यादव ने बताया कि पोर्टल पर सीवर, सड़क, पानी, जमीन और सफाई संबंधी समस्याएं अभी तक आई हैं। 

chat bot
आपका साथी