पटरी पर लेट गया नशेबाज युवक और आ गई मालगाड़ी, बच गई उसकी जान

पटरी पर लेटे नशेबाज युवक को देखकर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोका।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:36 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:36 PM (IST)
पटरी पर लेट गया नशेबाज युवक और आ गई मालगाड़ी, बच गई उसकी जान
पटरी पर लेट गया नशेबाज युवक और आ गई मालगाड़ी, बच गई उसकी जान
कानपुर, जेएनएन। बुधवार दोपहर बाद एक नशेबाज युवक की हरकत से दस मिनट के लिए दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित हो गया। किनारे दौड़ते हुए आया नशे में धुत युवक अचानक रेल पटरी पर लेट गया। उसे पटरी पर लेटा देखकर मालगाड़ी को चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया और उसकी जान बचाई। गेटमैन द्वारा करीब दस मिनट बाद युवक को हटाये जाने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया।
बुधवार की दोपहर टीएसएफआई मालगाड़ी दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही थी। झींझक स्टेशन से दोपहर 2:35 बजे मालगाड़ी गुजरी थी। अभी मालगाड़ी खमहैला गांव के सामने से गुजर रही थी कि चालक ने रेल पटरी पर युवक को भागते देखा। कुछ दूर भागने के बाद युवक अचानक रेल पटरी पर लेट गया। इसपर चालक ने तेज हॉर्न बजाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया।
खमहैला गेट संख्या 101 के सामने 2:37 बजे मालगाड़ी रुकने से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित हो गया। चालक ने वाकी टाकी से झींझक स्टेशन अधीक्षक वेद प्रकाश को सूचना दी। इसपर स्टेशन अधीक्षक ने खमहैला क्रासिंग े गेटमैन राजीव कुमार को भेजा। गेटमैन को पटरी पर लेटा युवक नशे में धुत मिला, किसी तरह उसे पटरी से हटाया जा सका। इसके बाद मालगाड़ी को 2:45 बजे रवाना किया जा सका। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि पटरी पर नशेबाज के लेट जाने से मालगाड़ी को चालक ने रोक दिया था। करीब दस मिनट बाद रेल यातयात बहाल करा दिया गया।
chat bot
आपका साथी