साढ़े तीन लाख रुपये से मरम्मत किया गया नाला दस दिन भी नहीं चला

बर्रा आठ से बर्रा गांव तक जाने वाली सड़क किनारे दस दिन पहले नगर निगम की ओर से साढ़े तीन लाख रुपये से बरसाती नाले को रिपेयर कराया गया था नगर निगम की कलई खुल गई कि काम के दस दिन बाद ही नाले का कुछ हिस्सा ढह गया।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 11:46 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 11:46 AM (IST)
साढ़े तीन लाख रुपये से मरम्मत किया गया नाला दस दिन भी नहीं चला
बर्रा में गंदगी से पूरी तरह से पटा हुआ नाला

कानपुर, जेएनएन। बर्रा आठ से बर्रा गांव तक जाने वाली सड़क किनारे दस दिन पहले नगर निगम की ओर से साढ़े तीन लाख रुपये से बरसाती नाले को रिपेयर कराया गया था, लेकिन नगर निगम की कलई इसी में खुल गई कि काम के दस दिन बाद ही नाले का कुछ हिस्सा ढह गया। ऐसे में पानी निकासी नहीं हो पाएगी। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

क्षेत्रीय पार्षद आरती विजय गौतम ने बताया कि बरसात से पहले नगर निगम को कई बार नाला रिपेयरिंग करने की मांग की गई थी। इसके बाद भी उन्होंने सुनी नहीं, बरसात में जब घरों के अंदर और सड़क से पानी नहीं निकल पाया तो इस पर लोग नगर निगम के तत्कालीन अधिशासी अभिंयता अशोक भाटी से भिड़ गए। इसके बाद बरसात के बाद बर्रा आठ केडीएमए स्कूल से बर्रा गांव तक रिपेयरिंग का काम शुरू कराया। पार्षद का आरोप है कि ठेकेदार ने खराब सामाग्री का उपयोग किया था। इस वजह से नाला धंसा गया है। उन्होंने अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है। आरती विजय गौतम ने बताया कि रिपयेरिंग की टेक्निकल जांच के लिए मंडलायुक्त से भी मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी