दिव्या हत्याकांड में अब मुकदमा स्थानांतरण की अपील

जागरण संवाददाता, कानपुर : दिव्याकांड मामले में अब मुकदमा स्थानांतरण का प्रार्थना दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Sep 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 08 Sep 2017 03:01 AM (IST)
दिव्या हत्याकांड में अब मुकदमा स्थानांतरण की अपील
दिव्या हत्याकांड में अब मुकदमा स्थानांतरण की अपील

जागरण संवाददाता, कानपुर : दिव्याकांड मामले में अब मुकदमा स्थानांतरण का प्रार्थना दिया गया है। इसकी सुनवाई 12 सितंबर को जनपद न्यायाधीश शशिकांत शुक्ल करेंगे। मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश की एक कोर्ट में विचाराधीन है।

बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता गुलाम रब्बानी ने जनपद न्यायाधीश के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें आरोप लगाया कि उन्हें डिफेंस के गवाहों को परीक्षित करने का मौका नहीं मिला। इसके साथ ही हैदराबाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला के साइंटिस्ट और लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक नहीं आए। अभियोजन की ओर से अधिवक्ता अजय सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद न्यायाधीश प्रार्थना पत्र की सुनवाई करेंगे। अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी।

--------

यह था मामला

रावतपुर के भारती ज्ञानस्थली स्कूल में कक्षा-6 की छात्रा के साथ कुकर्म की घटना अंजाम दी गई थी। घटना के बाद छात्रा की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधक व उनके बेटों समेत चार को जेल भेजा था। प्रबंधक का छोटा बेटा जेल में है जबकि अन्य आरोपी जमानत पर हैं।

chat bot
आपका साथी