ड्यूटी कटना तो दूर अब विकास भवन में स्वीकार भी नहीं किए जाएंगे प्रार्थना पत्र

विकास भवन के डीडीओ कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर दी थी। इसके बाद जिला विकास अधिकारी कार्यालय में शायद ही कोई ऐसा दिन रहा जबकि कार्यालय में लंबी लाइन न देखी गई हो। लाइन लगाने वालों में अधिकांश महिला कार्मिक रहीं।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 06:10 AM (IST)
ड्यूटी कटना तो दूर अब विकास भवन में स्वीकार भी नहीं किए जाएंगे प्रार्थना पत्र
चुनाव की तारीख तय होते ही मतदान कार्मिक व्यवस्था प्रशासन ने कर ली थी

कानपुर, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी से मुक्ती चाहने वाले कर्मियों के प्रार्थना पत्र अब विकास भवन में स्वीकार भी नहीं किए जाएंगे। मुख्य कार्मिक प्रभारी सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने अब इस बावत खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके बाद ड्यूटी कटवाने वाले कार्मिकों को ब्लॉक में ही प्रार्थना पत्र देने होंगे। चुनाव की तारीख तय होते ही मतदान कार्मिक व्यवस्था प्रशासन ने कर ली थी।

इसके बाद समय पर इन कार्मिकों की पार्टी संख्या व कार्मिक कोड तय करते हुए चुनाव ड्यूटी आवंटित कर दी गईं थीं। इसी के साथ ही अतिआवश्यक कार्य पर ड्यूटी कटवाने की सुलभता मुख्य कार्मिक प्रभारी सीडीओ ने विकास भवन के डीडीओ कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर दी थी। इसके बाद जिला विकास अधिकारी कार्यालय में शायद ही कोई ऐसा दिन रहा, जबकि कार्यालय में लंबी लाइन न देखी गई हो। लाइन लगाने वालों में अधिकांश महिला कार्मिक रहीं। जो अपने दुधमुंहे बच्चों के साथ लाइन लगाए देखी गईं। विकास भवन के डीडीओ कार्यालय में अब शुक्रवार से ड्यूटी कटवाने के लिए पूरी की जा रही कवायद समाप्त कर दी गई है। कार्मिक प्रभारी ने अब ड्यूटी कटवाने वालों को उन ब्लॉकों में जाकर प्रार्थना पत्र देने के निर्देश दिए हैं, जहां से उनकी पोङ्क्षलग पार्टी की रवानगी होनी है। इस निर्देश के बाद जिला विकास अधिकारी कार्यालय में ड्यूटी कटवाने का प्रार्थना लिए जाने की प्रक्रिया बंद कर दी गई है।  

chat bot
आपका साथी