कानपुर : दिल्ली विश्वविद्यालय ने बेंगलुरु को पांच विकेट से दी शिकस्त, डीएवी मैदान में खेला गया मैच

कानपुर में चल रहे अंतर विश्वविद्यालीय क्रिकेट में दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम ने बेंगलुरु को पांच विकेट से हराया है। इसमें पहले कुलसचिव डा. अनिल कुमार यादव और क्रीड़ा सचिव डा. आरपी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचित प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 06:00 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 06:00 PM (IST)
कानपुर : दिल्ली विश्वविद्यालय ने बेंगलुरु को पांच विकेट से दी शिकस्त, डीएवी मैदान में खेला गया मैच
दिल्ली ने बेंगलुरु टीम को दी शिकस्त।

कानपुर, जागरण संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में दूसरी बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मेजबानी के पहले दिन खेले गए उद्घाटन मुकाबले में दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम ने बेंगलुरु के पीईएस विश्वविद्यालय की टीम को पांच विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में हर जोन की सर्वश्रेष्ठ दो विश्वविद्यालयों की टीमों को शामिल किया गया है। जिनके बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

मंगलवार को अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालीय क्रिकेट में नार्थ जोन से दिल्ली विश्वविद्यालय और साउथ जोन से बेंगलुरु के पीईएस विश्वविद्यालय टीम के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। टास जीतकर बेंगलुरु की टीम ने 30 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। शुरुआती झटकों के बाद संभलते हुए बेंगलुरु टीम के मध्यक्रम टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से यशजीत और अर्पित ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

जवाब में दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम ने लक्ष्य को पांच विकेट के नुकसान पर 22वें ओवर में हासिल किया। दिल्ली के बल्लेबाज ध्रुव ने 40 गेंदों पर 66 और जयंत ने 45 गेंदों पर 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। इससे पहले कुलसचिव डा. अनिल कुमार यादव और क्रीड़ा सचिव डा. आरपी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचित प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

chat bot
आपका साथी