चार वर्ष तक इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान 20 से 30 क्रेडिट के ऑनलाइन कोर्स करने पर मिलेगी डिग्री

अभी तक इस प्रकार की डिग्री आइआइटी समेत देश के कुछ चुनिंदा विश्वविद्यालयों व संस्थानों में है। प्रदेश के छात्र छात्राओं को ऐसे संस्थानों से निकलनेव वाले विद्याॢथयों की तरह तैयार करने के लिए एकेटीयू ने सभी संबद्ध कॉलेजों में यह कोर्स शुरू किए हैं।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 06:08 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 06:08 PM (IST)
चार वर्ष तक इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान 20 से 30 क्रेडिट के ऑनलाइन कोर्स करने पर मिलेगी डिग्री
बीटेक में 20 से 30 क्रेडिट के कोर्स ऑनलाइन पास करने होंगे

कानपुर, जेएनएन। प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र छात्राएं अब साधारण डिग्री की बजाय बीटेक की ऑनर्स डिग्री लेने की दौड़ में भाग रहे हैं। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय च्एकेटीयूज् ने छात्रों को यह सुविधा दी है कि वह चाहें तो बीटेक की साधारण व ऑनर्स किसी भी प्रकार की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ऑनर्स डिग्री के लिए उन्हेंं बीटेक में 20 से 30 क्रेडिट के कोर्स ऑनलाइन पास करने होंगे।

बीटेक की ऑनर्स डिग्री का लाभ यह है कि अभी तक इस प्रकार की डिग्री आइआइटी समेत देश के कुछ चुनिंदा विश्वविद्यालयों व संस्थानों में है। प्रदेश के छात्र छात्राओं को ऐसे संस्थानों से निकलनेव वाले विद्याॢथयों की तरह तैयार करने के लिए एकेटीयू ने सभी संबद्ध कॉलेजों में यह कोर्स शुरू किए हैं। अभी बीटेक ऑनर्स के कोर्स को लेकर छात्र छात्राएं जागरूक नहीं थे लेकिन कोविड-19 में ऑनलाइन पढ़ाई के चलते इन कोर्स की ओर उनका रूझान बढ़ा है। उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान च्यूपीटीटीआइज् में 50 से अधिक छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन क्रेडिट कोर्स के लिए मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स च्मूक्स कोर्सज् के लिए आवेदन किया है। डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड च्एआइटीएचज् में भी कई छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन क्रेडिट कोर्स के लिए पंजीकरण कराया है। इसी प्रकार निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी छात्र छात्राओं का रूझान मूक्स कोर्स की ओर बढ़ा है।

अधिकतम तीन क्रेडिट का होता है एक कोर्स

यूपीटीटीआइ के निदेशक प्रो. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक ऑनलाइन कोर्स अधिकतम तीन क्रेडिट का होगा। कोविड-19 में ऑनलाइन पढ़ाई होने के बाद से छात्र छात्राओं का रूझान इस ओर बढ़ा है। बीटेक ऑनर्स के लिए ऑनलाइन कोर्स में पंजीकरण करने के बाद छात्र बता देते हैं कि उन्होंने कितने कोर्स चुने हैं। वह कोर्स मूल पाठ्यक्रम से कम कर दिए जाते हैं। अगर वह मूल पाठ्यक्रम के कोर्स को रखना चाहें तो रख सकते हैं। दोनों कोर्स करने वाले छात्र को 20 से 30 क्रेडिट प्राप्त करने पर ऑनर्स की डिग्री मिलती है। इसके अलावा अगर कोई छात्र ऐसे कोर्स करता है जिसकी फीस लगती है तो उस छात्र को टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत फीस लौटा दी जाती है।

इनका ये है कहना

बीटेक ऑनर्स कोर्स को लेकर छात्र जागरूक हैं। कॉलेज के 84 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन कोर्स के लिए पंजीकरण किया है। ऑनर्स की डिग्री प्राप्त करने वालों छात्रों को साधारण डिग्री से अधिक वेटेज मिलता है। उच्च शिक्षा से लेकर नौकरी के लिए छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।

                                                                                             प्रो. रचना अस्थाना, निदेशक एआइटीएच

chat bot
आपका साथी