कानपुर के डी-टू गैंग की थी 'चुनाव' में खलल डालने की तैयारी

उन्नाव भेजी गई थी पिस्टल की खेप बरामद 10 पिस्टल में दो फैक्ट्री मेड विदेशी 9 एमएम भी।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 10:41 AM (IST)
कानपुर के डी-टू गैंग की थी 'चुनाव' में खलल डालने की तैयारी
कानपुर के डी-टू गैंग की थी 'चुनाव' में खलल डालने की तैयारी
उन्नाव, जागरण संवाददाता। चुनाव में खलल डालने को कानपुर के डी-टू गैंग द्वारा रची गई बड़ी साजिश को क्राइम ब्रांच की स्वॉट टीम ने नाकाम कर दिया। टीम ने अपराधियों के लिए भेजी गई पिस्टलों की एक खेप बरामद की है। दो दिन पहले पहले बरामद 10 पिस्टल में आठ .32 बोर और दो फैक्ट्री मेड विदेशी 9 एमएम हैं। असलहों की बिक्री होती उससे पहले ही एक शातिर को दबोच लिया गया, जबकि गैंग के एक सदस्य के साथ दो फरार हो गए। टीम जल्द ही एक और बड़ी खेप बरामद करने का दावा कर रही है।
निष्पक्ष और शांतिप्रिय चुनाव के लिए हर अपराधी पर पुलिस सीधी नजर रख रही थी। पुलिस के चक्रव्यूह को भेद न पाने पर जिले के शातिरों ने कानपुर के डी-टू गैंग से संपर्क किया। गैंग ने लोकसभा चुनाव में खलल डालने के लिए पिस्टल की कई खेप शातिरों तक भेजी। स्वॉट प्रभारी डीके शाही को इसकी भनक लगी तो उन्होंने गिरोह तक पहुंचने के लिए जाल बिछाया। एसपी एमपी वर्मा ने बताया कि इनपुट के आधार पर स्वॉट और सफीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने परियर घाट तिराहा से असलहों की खेप लेकर आ रहे तीन लोगों का घेराव किया, जिसमें दो तो भाग निकले लेकिन एक दबोचा गया।
गिरफ्तार आरोपित सदर कोतवाली के करोवन गांव निवासी वीरेंद्र ङ्क्षसह का पुत्र दीपक ङ्क्षसह है, जबकि शहर के मोहल्ला जेरधुर कसाई चौराहा निवासी टीपू पुत्र बहार और कानपुर के अनवरगंज के कुली बाजार निवासी डी-टू गैंग का सक्रिय सदस्य बबलू पुत्र मो. वसी भागने में सफल रहे। दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पकड़े गए दीपक से पूछताछ की जा रही है।  
chat bot
आपका साथी