एटीएम कार्ड क्लोनिग कर खाते से निकाली रकम

खाते से आठ हजार रुपये निकल जाने का मैसेज आने पर हुई जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 01:02 AM (IST)
एटीएम कार्ड क्लोनिग कर  खाते से निकाली रकम
एटीएम कार्ड क्लोनिग कर खाते से निकाली रकम

जासं, कानपुर: साइबर ठग ने एटीएम कार्ड क्लोनिग कर ज्वैलरी कंपनी के फ्लोर मैनेजर के खाते से आठ हजार रुपये पार कर दिए। जानकारी होने पर उन्होंने बैंक व पुलिस से शिकायत की।

चकेरी के विमानपुरी निवासी विकास बाबू का आइसीआइसीआइ बैंक की लाल बंगला शाखा में खाता है। उन्होंने बताया कि करीब एक माह पहले उन्होंने लखनऊ के एटीएम से रुपये निकले थे। मंगलवार को उनके फोन पर खाते से आठ रुपये निकलने का मैसेज आया। जिसके बाद उन्होंने बैंक अधिकारियों और पुलिस से शिकायत कर एटीएम कार्ड बंद करवाया। पता चला कि ठगों ने लखनऊ के एटीएम से रुपये निकाले हैं। थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित का एटीएम कार्ड क्लोनिग कर खाते से रुपये निकाले गए हैं। रिपोर्ट दर्जकर साइबर सेल की मदद से आरोपित की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी