अटल चेयर स्थापित कर पूर्व प्रधानमंत्री की यादें सहेजेगा सीएसजेएमयू

कुलपति और प्रशासनिक अफसरों ने कार्य परिषद की बैठक के दौरान लिया फैसला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 04:29 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 10:38 AM (IST)
अटल चेयर स्थापित कर पूर्व प्रधानमंत्री की यादें सहेजेगा सीएसजेएमयू
अटल चेयर स्थापित कर पूर्व प्रधानमंत्री की यादें सहेजेगा सीएसजेएमयू

जागरण संवाददाता, कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की यादों को सहेजने के लिए अटल चेयर की स्थापना होगी। गुरुवार को यह फैसला कुलपति और प्रशासनिक अफसरों ने कार्य परिषद की बैठक के दौरान लिया। कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे वह 11 सितंबर को होने वाले विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह से पहले ही प्रदेश के शिक्षा मंत्री को सौंपेंगी। इसमें एक अटल बिहारी भवन बनाने की योजना है। उसकेसाथ ही जुड़ा हुआ संग्रहालय और पुस्तकालय भी होगा। जिसकी देखरेख के लिए निदेशक को नियुक्त किया जाएगा। बाकायदा इसके लिए शासन से फंड देने की भी योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यह सारी कवायद पूर्व पीएम के शहर से जुड़ी स्मृतियों को सहेजने के लिए होगी। इसी तरह कार्य परिषद में एनएसएस की चार नई यूनिटें बनाने पर भी अंतिम मुहर लगी। जिनके नाम क्त्रमश: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई, पंडित दीनदयाल, स्वामी विवेकानंद और विश्वेश्वरैया रखे जाएंगे। प्रो. संजय स्वर्णकार, प्रो. संजय श्रीवास्तव, डॉ. मुकेश रंगा, डॉ. सुधीर अवस्थी, डॉ. एनके बाजपेई आदि उपस्थित रहे।

- - - - - - - - -

कार्यपरिषद में ये फैसले भी हुए - ह्यूमन न्यूट्रिशियन की छात्रा इत्रा सिंह को नंद रानी स्वर्ण पदक मिलेगा

- फैकल्टी डॉ. विनीत कटियार के मामले पर निर्णय नहीं हो सका

- पीएचडी को लेकर यूजीसी के जो नए निर्देश हैं, उनके संबंध में विश्व विद्यालय जल्द अध्यादेश तैयार कराएगा - कार्य परिषद और वित्त समिति की पिछली बैठकों पर लिए गए सभी फैसलों पर सहमति बन गई

chat bot
आपका साथी