सीएसजेएमयू को मिली अंतर विश्वविद्यालीय क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी, डीएवी और सीएसजेएमयू के मैदान पर होंगे मैच

कानपुर के सीएसजेएमयू को अंतर विश्वविद्यालीय क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। इसमें मंगलवार को डीएवी और सीएसजेएमयू के मैदान पर मुकाबले होंगे। सीएसजेएमयू इससे पहले वर्ष 2010 में प्रतियोगिता का आयोजन करा चुका है। इसमें हर जोन से दो विश्वविद्यालयों की टीमों को शामिल किया जा रहा है।

By Abhishek VermaEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 11:54 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 11:54 AM (IST)
सीएसजेएमयू को मिली अंतर विश्वविद्यालीय क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी, डीएवी और सीएसजेएमयू के मैदान पर होंगे मैच
कानपुर के सीएसजेएमयू और डीएवी में खेले जाएंगे मैच।

कानपुर, जागरण संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) को दूसरी बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालीय क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। सीएसजेएमयू इससे पहले वर्ष 2010 में प्रतियोगिता का आयोजन करा चुका है। इसमें हर जोन की सर्वश्रेष्ठ दो विश्वविद्यालयों की टीमों को शामिल किया जा रहा है। डीएवी और सीएसजेएमयू के मैदान पर मुकाबले होंगे।

विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डा. आरपी सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालीय क्रिकेट प्रतियोगिता में नार्थ जोन से दिल्ली विश्वविद्यालय और सीएसजेएमयू की टीम को शामिल किया गया है। वहीं, साउथ जोन से बेंगलुरु के पीईएस विश्वविद्यालय और चेन्नई के मद्रास विश्वविद्यालय, वेस्ट जोन से उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय तथा ईस्ट जोन से दुर्ग के हेमचंद्र यादव विश्वविद्यालय और जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीमों को शामिल किया गया है।

28 जून से एक जुलाई तक चलने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन डीएवी मैदान पर दिल्ली और बेंगलुरु के विश्वविद्यालयों की टीमों के बीच उद्घाटन मैच होगा। दूसरा मैच जौनपुर और उदयपुर के बीच सीएसजेएमयू मैदान पर खेला जाएगा। 

chat bot
आपका साथी