Coronavirus Kanpur: कवारंटाइन सेंटर से घर पहुंच गया युवक, देखते ही चीखने-चिल्लाने लगे गांव वाले

ग्रामीणों के विरोध जताने पर पुलिस ने फिर युवक को नारायणा मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में भेजा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 09 May 2020 04:13 PM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 04:13 PM (IST)
Coronavirus Kanpur: कवारंटाइन सेंटर से घर पहुंच गया युवक, देखते ही चीखने-चिल्लाने लगे गांव वाले
Coronavirus Kanpur: कवारंटाइन सेंटर से घर पहुंच गया युवक, देखते ही चीखने-चिल्लाने लगे गांव वाले

कानपुर, जेएनएन। गुजरात से लौटे साथी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद क्वारंटाइन कराया गया युवक शनिवार को अचानक घर पहुंच गया, सुबह उसे देखते ही गांव में हड़कंप मच गया और लोग चीखने चिल्लाने लगे। गांव वालों के विरोध पर आई पुलिस उसे दोबारा नारायणा मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में छोड़कर आई। युवक ने मेडिकल कर्मियों द्वारा एलएलआर अस्पताल(हैलट) में छोड़कर जाने की जानकारी दी है।

बिधनू के एक गांव में किसान का 26 वर्षीय बेटा 2 मई को गुजरात सूरत से एक ट्रक में 14 साथियों के साथ लौटकर आया था। उसके साथ आए कानपुर देहात मनेथू निवासी मित्र के कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उसे मित्रों के साथ पनकी स्थित नारायणा मेडिकल इंस्टीट्यूट के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।

युवक ने बताया कि शुक्रवार शाम पेट में दर्द होने पर मेडिकल कर्मी क्वारंटाइन सेंटर से एम्बुलेंस से एलएलआर अस्पताल ले गए थे और किसी डॉक्टर को सूचना दिए बिना उसे छोड़कर चले गए। काफी देर तक वह पेड़ के नीचे बैठा रहा, जब उसने उठकर काउंटर पर पूछताछ की तो उसे कोई सही जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने फोन करके भाई को बुलाया और बाइक से घर चला गया। सुबह गांव में उसे देखते ही ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। उसे भाई के साथ थाने भेज दिया। पुलिस ने सीएचसी के डॉक्टरों को सूचना दी और फिर उसे भाई के साथ ही क्वारंटाइन सेंटर जाने को कहा।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

थाने में युवक भाई के साथ बाइक से आया था, जिसपर दोनों को वापस क्वारंटाइन सेंटर पनकी भेज दिया गया है। -पुष्पराज सिंह, थाना बिधनू

प्रकरण की जानकारी के बाद वह मेडिकल टीम के साथ थाने पहुंचे थे लेकिन तब तक दोनों बाइक से निकल गए थे। युवक के नारायणा क्वारंटाइन सेंटर पहुंचने की पुष्टि हुई है, जहां उसके साथ भाई को भी क्वारंटाइन कराया गया है। -डॉ एसपी यादव, चिकित्साधीक्षक सीएचसी बिधनू

chat bot
आपका साथी