Coronavirus Alert : जमात का रूट प्लानर भी निकला कोरोना संक्रमित, पिछले साल गया था युगांडा

जमात की गतिविधियों में काफी समय से सक्रिय एलआइयू तैयार कर रही जमातियों और उनके संपर्क में रहने वाले लोगों की सूची।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 09:30 AM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 09:30 AM (IST)
Coronavirus Alert : जमात का रूट प्लानर भी निकला कोरोना संक्रमित, पिछले साल गया था युगांडा
Coronavirus Alert : जमात का रूट प्लानर भी निकला कोरोना संक्रमित, पिछले साल गया था युगांडा

कानपुर, जेएनएन। जमातियों के संपर्क में आकर कोरोना संक्रमित हुआ घाटमपुर के मोहल्ला कटरा निवासी अधेड़ ही जमातियों का रूट प्लानर था। वह मरकज का एक अहम शख्स है और लंबे समय तक मरकज में रह चुका है। इसके पहले वह पिछले वर्ष कानपुर के आठ लोगों के साथ जमात के रूप में युगांडा गया था और पांच महीने वहां रुका था।

जमातियों को भेजा था गजनेर, सजेती व बरीपाल

जमातियों के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ अधेड़ आने वाले जमातियों के लिए रुट प्लान करता था। 24 फरवरी को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से घाटमपुर पहुंचे तब्लीगी जमात के सदस्यों को उसने ही गजनेर, सजेती और बरीपाल भेजा था। एक अप्रैल को बरीपाल मस्जिद से 11 जमाती पकड़े गए तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की। उप जिला मजिस्ट्रेट वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मोहल्ला कटरा निवासी कोरोना संक्रमित अधेड़ काफी समय से जमात की गतिविधियों में शामिल था। लंबे समय तक निजामुद्दीन मरकज में रहने के साथ वह जमात के साथ युगांडा की यात्रा भी कर चुका है। 21 अप्रैल 2019 को वह कानपुर के कर्नलगंज के आठ लोगों के साथ युगांडा गया था और 25 सितंबर 2019 को लौटा था। उन्होंने बताया कि एलआइयू जमातियों के संपर्क में लगातार रहने वाले लोगों की सूची तैयार कर रही है। इसे एसएसपी को सौंपा जाएगा।

कोरोना संक्रमित पिता-पुत्र के संपर्क में आए लोगों समेत 26 का लिया नमूना

तब्लीगी जमात के संपर्क में आए मोहल्ला कटरा-निवासी पिता-पुत्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पुलिस-प्रशासन में खलबली मची है। गुरुवार को पिता-पुत्र के संपर्क में आए 24 लोगों के नमूने लेकर लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) भेजे गए। इसके अलावा हैलट की फ्लू ओपीडी में पहुंचे जेआर समेत दो अन्य युवकों के नेजल और थ्रोट स्वाब के नमूने भी लिए गए।

घाटमपुर की कजियाना मस्जिद में रुके थे

घाटमपुर की कजियाना मस्जिद में जमात के सदस्य रुके थे। इस दौरान मोहरा कटरा निवासी अधेड़ उनके संपर्क में आए। दो दिन पूर्व उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। जांच के बाद उनके पुत्र में भी कोरोना संक्रमण पाया गया। इसकी जानकारी के बाद जिला सर्विलांस प्रभारी डॉ. देव सिंह गुरुवार को घाटमपुर सीएचसी पहुंचे और मोहल्ला कटरा के छह, कजियाना के चार, जवाहर नगर पश्चिम के तीन, शेखपाड़ा के चार, शिवपुरी पश्चिम के दो, हाफिजपुर के दो, शास्त्रीनगर और नौबस्ता पूर्वी और अशोकनगर उत्तरी के के एक-एक व्यक्ति के नमूने लिए। इन सभी को क्वारंटाइन किया गया है।

जेआर समेत दो के सैंपल लिए

हैलट के कोविड-19 अस्पताल की फ्लू ओपीडी में गुरुवार को 57 लोग पहुंचे। यहां फ्लाइट से आए युवक का नमूना लेकर उसे संक्रामक रोग अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया। इसी तरह माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जूनियर रेजीडेंट का भी नमूना लिया गया है। वह 15 दिन से संदिग्धों के नमूने एकत्र कर रही थी। उसे होटल में क्वारंटाइन कराया गया है।

अब सीएचसी में लिए जा सकेंगे सैंपल

जिला महामारी वैज्ञानिक ने सीएचसी के लैब टेक्नीशियन को नमूना लेने का प्रशिक्षण दिया। अब जरूरत पडऩे पर कोरोना संदिग्धों के नमूने सीएचसी में ही लेकर जांच के लिए भेजे जा सकेंगे।

इनका ये है कहना

घाटमपुर क्षेत्र से 24 संदिग्धों के नमूने लिए गए हैं, ये सभी संक्रमितों के संपर्क में रहे हैं। जिले से कुल 26 नमूने जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं।

-डॉ. देव सिंह, जिला महामारी वैज्ञानिक।

chat bot
आपका साथी