Coronavirus Kanpur: कोरोना से बैंककर्मी समेत तीन की मौत, भाजपा विधायक के देवर समेत 47 नए पॉजिटिव

Kanpur Coronavirus News Update जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से सात और प्राइवेट लैब से 40 पॉजिटिव केस आने के बाद जिले में अबतक की संख्या 1523 हो गई है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 11:27 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 11:27 AM (IST)
Coronavirus Kanpur: कोरोना से बैंककर्मी समेत तीन की मौत, भाजपा विधायक के देवर समेत 47 नए पॉजिटिव
Coronavirus Kanpur: कोरोना से बैंककर्मी समेत तीन की मौत, भाजपा विधायक के देवर समेत 47 नए पॉजिटिव

कानपुर, जेएनएन। कोरोना के संक्रमण से जिले में बुधवार को तीन और मौतें हो गईं हैं। मरने वालों मे आर्य नगर निवासी 52 वर्षीय बैंककर्मी, गीता नगर निवासी 33 वर्षीय एवं पनकी निवासी 58 वर्षीय महिला हैं। बुधवार को 47 पॉजिटिव आए हैं, जिसमें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब से सात और प्राइवेट लैब से 40 में पुष्टि हुई है। शहर के तीन कोविड हॉस्पिटल से 22 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए। उन्हें तालियां बजाकर डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टॉफ ने घर भेजा। जिले में कोरोना पॉजिटिव 1523 हो गए हैं, उसमें से 73 की मौत और 1018 स्वस्थ होकर जा चुके हैं। अब एक्टिव केस 432 हो गए हैं।

आर्य नगर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक की बिल्हौर शाखा में उप प्रबंधक थे। 20 जून से उनकी तबियत खराब थी। उन्हें बुखार, सांस लेने में दिक्कत थी। उन्हें हाइपरटेंशन भी था। डॉक्टरो को दिखाया तो कोरोना का संदेह जताते हुए जांच कराई गई, पहले उनका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चला। आराम नहीं मिलने पर दो जुलाई को हैलट में भर्ती हुए थे, जांच में कोरोना पॉजिटिव आए। उन्हें हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां आइसीयू में वेंटीलेटर पर थे। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

इसी तरह गीता नगर निवासी महिला कैंसर से पीडि़त थी। इलाज के लिए स्वजनों ने पांच जुलाई को भर्ती कराया था, जहां जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी। उन्हें कोविड हॉस्पिटल में आइसीयू में रखा गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी तरह पनकी निवासी 58 महिला गंभीर स्थिति में चार जुलाई की सुबह भर्ती हुई थीं। उन्हें बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ के साथ ही अनियंत्रित मधुमेह थी। जांच में कोरोना की पुष्टि होने पर कोविड हॉस्पिटल में आइसीयू में थीं। जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने तीनों मौतों की पुष्टि की है।

इन क्षेत्रों के संक्रमित

गीता नगर, सिविल लाइंस, नेहरू नगर, नौबस्ता, लोकमन मोहाल, कश्मीरी हाता, बसंत विहार, आर्य नगर, मेडिकल कॉलेज, जाजमऊ, फतेहपुर, मंधना, सुजानपुर, गोविंद नगर, आनंदपुरी, शिव कटरा, लाल बंगला, बेकनगंज, लाजपत नगर, नवाबगंज, रायपुरवा, आनंद बाग, दबौली, बर्रा-7, किदवई नगर, आवास विकास, हरजिंदर नगर, खलासी लाइन, शास्त्री नगर, कर्नलगंज, कल्याणपुर, अनवरगंज, मकड़ी खेड़ा, चकेरी, श्याम नगर, हरबंस मोहाल, घाटमपुर, शिवराजपुर।

719 के सैंपल जांच के लिए भेजे

बुधवार को 719 सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे हैं। उसमें क्वारंटाइन सेंटर से 45 कोविड-19 से 11, पूल सैंपल 210, हॉट स्पॉट क्षेत्र से रैंडम सैंपलिंग 47, सर्विलांस टीम ने 151, फ्रंटलाइन वर्कर्स के 25 और शासन के निर्देश पर 146 के सैंपल लिए गए। वहीं हैलट अस्पताल से 84 के सैंपल लिए गए।

पूर्व सांसद के भाई भी संक्रमित

किदवई नगर क्षेत्र में रहने वाले पूर्व सांसद के भाई भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उनकी भाभी वर्तमान समय में भाजपा से विधायक हैं। वह अपने भाई-भाभी के साथ ही बिल्डिंग की निचले हिस्से के फ्लैट में रहते हैं। उन्हें रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी