Corona Vaccine Trial in Kanpur: फेज थ्री ट्रायल में 1000 वालंटियर्स पर पहला डोज पूरा, दो जनवरी से लगेगी दूसरी डोज

39 वालंटियर्स को लगाई गई वैक्सीन आइसीएमआर को रियल टाइम रिपोर्टिंग। दो जनवरी से इन वालंटियर्स को लगेगी वैक्सीन की दूसरी डोज। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के निर्देशन में शहर के आर्य नगर स्थित प्रखर हॉस्पिटल में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का ट्रायल चल रहा है।

By ShaswatgEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 09:20 PM (IST)
Corona Vaccine Trial in Kanpur: फेज थ्री ट्रायल में 1000 वालंटियर्स पर पहला डोज पूरा, दो जनवरी से लगेगी दूसरी डोज
फेज थ्री ट्रायल के तहत एक हजार वालंटियर्स को वैक्सीन लगाई जानी थी।

कानपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वदेशी कोरोना कोवैक्सीन का फेज थ्री ट्रायल प्रदेश के कानपुर में चल रहा है। सोमवार को फेज थ्री ट्रायल का पहला डोज 39 वालंटियर्स को लगाया गया। इसके साथ ही एक हजार वालंटियर्स की संख्या पूरी हो गई। ट्रायल में शामिल सभी वालंटियर्स की रियल टाइम रिपोर्ट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को भेजी जा चुकी है। वहां डाटा एनालिसिस का काम तेजी से चल रहा है। अब दो जनवरी से फेज थ्री ट्रायल के तहत कोवैक्सीन की दूसरी डोज वालंटियर्स को लगाई जाएगी।  

पांच दिसंबर से शुरू हुआ था ट्रायल 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के निर्देशन में शहर के आर्य नगर स्थित प्रखर हॉस्पिटल में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। फेज थ्री ट्रायल के तहत एक हजार वालंटियर्स को वैक्सीन लगाई जानी थी। वैक्सीन की पहली डोज लगाने की शुरुआत पांच दिसंबर से हुई थी। अंतिम दिन सोमवार को 39 वालंटियर्स को कोवैक्सीन लगाई गई। इसके साथ ही वालंटियर्स की संख्या एक हजार पहुंच गई। तिथि के हिसाब से जैसे-जैसे 28 दिन पूरा होता जाएगा। वालंटियर्स को सूचना देकर फेज-थ्री ट्रायल की दूसरी डोज लगाने के लिए बुलाया जाएगा। उनके खून का नमूना लेकर एंटी बॉडी जांच के लिए आइसीएमआर की अधिकृत लैब एवं नेशनल वॉयरोलॉजी लैब पुणे भेजा जाएगा। 

यह भी पढ़ें: जानिए- शरीर के किस अंग पर लगाई जाएगी वैक्सीन, एक डोज की कितनी होगी मात्रा

इनका ये है कहना 

कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल पांच दिसंबर को शुरू हुआ था। 16 दिन में ट्रायल में शामिल एक हजार वालंटियर्स को पहली डोज लगाई जा चुकी है। अब 28 दिन बाद उन्हें दूसरी डोज लगाई जाएगी। अभी तक किसी वालंटियर्स को किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई है। यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी है। - डॉ. जेएस कुशवाहा, चीफ गाइड, कोवैक्सीन ट्रायल, प्रखर हॉस्पिटल।

chat bot
आपका साथी