13 महीने से नहीं मिला था वेतन, परेशान होकर संविदा कर्मी ने कर लिया आत्मदाह Banda News

नरैनी तहसील पहुंच खुद पर केरोसिन डाल लगा ली आग दिनभर घटना पर पर्दा डाले रही पुलिस।

By AbhishekEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 10:36 AM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 10:36 AM (IST)
13 महीने से नहीं मिला था वेतन, परेशान होकर संविदा कर्मी ने कर लिया आत्मदाह Banda News
13 महीने से नहीं मिला था वेतन, परेशान होकर संविदा कर्मी ने कर लिया आत्मदाह Banda News

बांदा, जेएनएन। रविवार को मुख्यमंत्री के आने से पहले राजस्व विभाग में संविदा पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने नरैनी तहसील परिसर में आत्मदाह कर लिया। स्वजनों का आरोप है कि 13 माह का बकाया वेतन नहीं मिलने पर उन्होंने यह कदम उठाया। उधर, पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई घटना पर तहसील के अधिकारी दिन भर पर्दा डालते रहे। शाम पांच बजे सूचना के बाद डीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सुबह ही बहू के मायके वालों ने कर्मचारी व अन्य ससुराली जनों के खिलाफ प्रताडि़त करने की तहरीर दी थी।

अवकाश होने के कारण तहसील में था सन्नाटा

दरअसल, रविवार का अवकाश होने के चलते तहसील में सन्नाटा था। नरैनी क्षेत्र के देवी नगर निवासी संविदा कर्मी 58 वर्षीय चुन्नू लाल कुशवाहा पूर्वाहन करीब 11 बजे साइकिल से तहसील पहुंचे और संग्रह विभाग के सामने केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली। चीख सुनकर ट्रेजरी में तैनात सिपाही राजेश वर्मा सहित तीन अन्य लोग पहुंचे और किसी तरह आग बुझाकर 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी भिजवाया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुत्र राजेश व अन्य स्वजन भी पहुंच गए। इलाज के दौरान करीब तीन बजे उनकी मौत हो गई। तहसीलदार सुशील कुमार सिंह ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने किसी को वेतन भुगतान के लिए लिखित जानकारी नहीं दी और न ही आत्मदाह के बाबत धमकी दी। वहीं, डीएम हीरा लाल ने कहा कि वेतन बकाया होने की जानकारी नहीं है। शाम पांच बजे घटना का पता चला तो प्रकरण की जांच के निर्देश दिए। 

chat bot
आपका साथी