कानपुर से भरें विदेश की उड़ान, मिलेंगी दुबई और कोलंबो की कनेक्टिंग फ्लाइट

इस साल के अंत तक हांगकांग और मस्कट जाने की सुविधा भी मिलेगी नागरिक उड््डयन मंत्रालय ने 2020 तक की कार्ययोजना पर लगाई मुहर।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 11:12 AM (IST)
कानपुर से भरें विदेश की उड़ान, मिलेंगी दुबई और कोलंबो की कनेक्टिंग फ्लाइट
कानपुर से भरें विदेश की उड़ान, मिलेंगी दुबई और कोलंबो की कनेक्टिंग फ्लाइट
कानपुर [जमीर सिद्दीकी]। कानपुर से विदेश यात्रा पर जाने का ख्वाब देख रहे शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही अहिरवां एयरपोर्ट से दुबई, कोलंबो, मस्कट और हांगकांग के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा मिलने लगेगी। इसके अलावा देश के कई प्रमुख महानगरों ने सभी कानपुर की हवाई सेवा को जोड़ा जाएगा। इसके लिए एक व्यापक खाका तैयार कराया गया है। 2020 तक की इस योजना पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मुहर लगा दी है। फ्लाइट का समय और तिथि भी तय हो चुकी है।
कानपुर-मुंबई-कोलंबो
फ्लाइट एसजी 577 कानपुर से प्रतिदिन दोपहर 1:55 मिनट पर मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। यहां एसजी 626 कनेक्टिंग फ्लाइट मिलेगी जो रात 1:30 कोलंबो पहुंचाएगी। यह सुविधा 27 अक्टूबर 2019 से मिलेगी।
कानपुर-मुंबई-दुबई
एसजी 415 कानपुर से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को दोपहर 3 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। यहां से एसजी-13 फ्लाइट मिलेगी जो रात 12:55 बजे दुबई पहुंच जाएगी। इसकी तिथि 21 मार्च 2019 प्रस्तावित है।
कानपुर-दिल्ली-हांगकांग
एसजी 2746 कानपुर से प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे उड़ान भरकर दिल्ली जाएगी। यहां से एसजी-31 फ्लाइट मिलेगी जो अगले दिन सुबह 6:40 मिनट पर हांगकांग पहुंचा देगी। आगामी 27 अक्टूबर से यह सुविधा शुरू होगी।
कानपुर-दिल्ली-अहमदाबाद-मस्कट
एसजी 2746 के यात्रियों को दिल्ली से दूसरी फ्लाइट एसजी- 8193 मिलेगी जो रात 8:15 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी। यहां से टेकऑफ होकर यह विमान 11 बजे मस्कट में लैंड होगा। यह सुविधा भी 27 अक्टूबर से मिलेगी।
अन्य घरेलू उड़ान
एसजी 2746 के यात्रियों को दिल्ली में चेन्नई के लिए एसजी-103 फ्लाइट मिलेगी जो रात 8:10 मिनट पर पहुंच जाएगी। और हैदराबाद के लिए एसजी-125 फ्लाइट मिलेगी जो 8:55 मिनट पर गंतव्य तक पहुंचेगी। 27 अक्टूबर से सुविधा मिलने लगेगी
कानपुर से ही टिकट और लगेज बुङ्क्षकग
कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए टिकट और लगेज कानपुर से ही बुक हो जाएगा। अब तक कानपुर के लोगों को दूसरी फ्लाइट पकडऩे पर दोबारा उड़ान की सभी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती थी।-जमील खालिक, डायरेक्टर, अहिरवां एयरपोर्ट
chat bot
आपका साथी