राशन कार्ड को लेकर कानपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, निरस्तीकरण के भ्रम के विरोध में डीएम कार्यालय पहुंचे

कानपुर में राशन कार्ड के निरस्तीकरण को लेकर जारी भ्रम को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। तिलक हाल से उत्तर दक्षिण व ग्रामीण जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता बड़ा चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ।

By Abhishek VermaEdited By: Publish:Wed, 25 May 2022 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2022 06:38 PM (IST)
राशन कार्ड को लेकर कानपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, निरस्तीकरण के भ्रम के विरोध में डीएम कार्यालय पहुंचे
राशन कार्ड के निरस्त करने को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन।

कानपुर, जागरण संवाददाता। राशन कार्डों को निरस्त करने के लिए अलग-अलग स्तर से जारी आदेश और इससे जनता के बीच फैले भ्रम के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। 

तिलक हाल से नारेबाजी करते हुए निकले उत्तर, दक्षिण व ग्रामीण जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता बड़ा चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शन का नेतृत्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व कानपुर प्रभारी अंशू तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 से जनता को दी गई गारंटी के खिलाफ कोई भी प्रयास किया गया तो उसका विरोध किया जाएगा। अंत में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय रामानुज.को दिया गया।

प्रदर्शन करने वालों में उत्तर जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, दक्षिण के कार्यवाहक अध्यक्ष हरिकिशन भारती, व नगर ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष अमित पांडेय, पूर्व विधायक भूधर नारायन मिश्र, मदन मोहन शुक्ल, शंकर दत्त मिश्र, दिलीप शुक्ला, कमल जायसवाल, विकास अवस्थी, पदम मोहन मिश्रा, नूर आलम रहे।

chat bot
आपका साथी