अग्निकांड खुला तो हॉस्टलों का सत्यापन बंद

जागरण संवाददाता, कानपुर : हॉस्टल में आग से तीन लोगों की मौत हुई तो खूब हल्ला मचा। अफसरों ने ते

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 12 Aug 2017 03:01 AM (IST)
अग्निकांड खुला तो हॉस्टलों का सत्यापन बंद
अग्निकांड खुला तो हॉस्टलों का सत्यापन बंद

जागरण संवाददाता, कानपुर : हॉस्टल में आग से तीन लोगों की मौत हुई तो खूब हल्ला मचा। अफसरों ने तेजी दिखाते हुए प्रशासन और पुलिस की टीम बनाकर सत्यापन कराने के आदेश दिए, लेकिन जिस दिन से अग्निकांड का सच सामने आया, हॉस्टलों के सत्यापन का काम रुक गया।

काकादेव के बैजनाथ हॉस्टल में 19 जुलाई की रात अचानक आग लगने से युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। तब एडीजी ने पुलिस-प्रशासन व विभागों की संयुक्त टीम बनाकर सभी हॉस्टलों का सत्यापन कराने के लिए कहा था। डीआइजी ने भी हॉस्टलों में रहने वालों के सत्यापन के लिए थानेदारों को निर्देश दिए थे, लेकिन अब पूरी योजना ठंडे बस्ते में है।

फजलगंज फायर स्टेशन अफसर पीआर सरोज ने कहा कि हॉस्टल 15 मीटर से ऊंचे और 500 वर्ग मीटर एरिया से ज्यादा के नहीं हैं। वहीं सीओ स्वरूपनगर गौरव बंशवाल ने कहा कि कई हॉस्टल में सत्यापन कराया गया। नए सिपाही आने से काम रुका है। दोबारा उसे शुरू कराया जाएगा। बता दें कि इस मामले में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हॉस्टल में एक युवक आग लगाते हुए दिखा था। पुलिस ने बकरमंडी के सिद्धार्थ को जेल भेज कर खुलासा किया था।

chat bot
आपका साथी