उपचुनाव : मानिकपुर और गोविंदनगर में 15 अक्टूबर को जनसभाएं करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ Kanpur News

भोजपुरी स्टार रवि किशन और निरहुआ का कराया जाएगा रोडशो डिप्टी सीएम केशव मौर्य की भी मांगी गई एक जनसभा।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 09:39 AM (IST)
उपचुनाव : मानिकपुर और गोविंदनगर में 15 अक्टूबर को जनसभाएं करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ Kanpur News
उपचुनाव : मानिकपुर और गोविंदनगर में 15 अक्टूबर को जनसभाएं करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। गोविंदनगर और मानिकपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री 15 अक्टूबर को सभाएं कर सकते हैं। संगठन स्तर पर इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी तरह सांसद व भोजपुरी स्टार रवि किशन व दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ गोविंद नगर में रोड शो करेंगे। डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। संगठन ने भीतरखाने यह तैयारी पूरी कर ली है।

हालांकि पार्टी आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं कर रही है। उपचुनाव में भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाह रही है। इसीलिए पार्टी ने कई स्तर पर तैयारी की है। जातीय समीकरण साधने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में मंत्रियों या बड़े नेताओं की जनसभाएं व मिनी रोड शो कराए जाएंगे। इसी तरह पूर्वी उप्र के मतदाताओं को साधने के लिए रवि किशन और निरहुआ का रोड शो कराने की भी तैयारी है। संगठन ने अपनी मांग प्रदेश नेतृत्व को भेज दी है। इसमें डिप्टी सीएम केशव मौर्य का नाम भी जनसभा के लिए भेजा गया है। इसके अलावा सबसे अधिक डिमांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर है।

उनके आगमन की तिथि को लेकर खींचतान चल रही थी लेकिन अब उनका 15 अक्टूबर को आना तय माना जा रहा है। इसी दिन वह चित्रकूट के मानिकपुर और गोविंद नगर दोनों जगह जनसभाएं करेंगे। रतनलाल नगर में शास्त्री चौक का स्थान भी तय कर लिया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पहले 13 से 15 के बीच उनके आगमन की सूचना थी, अब 15 अक्टूबर लगभग तय हो गया है। 

chat bot
आपका साथी