एटीएम में कम नहीं होगी नकदी, बैंकों ने की व्यवस्था

दीपावली के दौरान पांच दिन बैंक की छुट्टी का असर एटीएम पर नहीं पड़ेगा। इसके लिए सभी बैंकों ने अपनी अलग-अलग व्यवस्था की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 12:56 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 12:56 AM (IST)
एटीएम में कम नहीं होगी नकदी, बैंकों ने की व्यवस्था
एटीएम में कम नहीं होगी नकदी, बैंकों ने की व्यवस्था

जागरण संवाददाता, कानपुर : दीपावली के दौरान पांच दिन बैंक की छुट्टी का असर एटीएम पर नहीं पड़ेगा। इसके लिए सभी बैंकों ने अपनी अलग-अलग व्यवस्था की है। स्टेट बैंक ने तो छुंिट्टयों के बाद एटीएम में कैश डालने की तैयारी पहले ही कर ली है।

बैंक बुधवार से पांच दिन के लिए बंद हो जाएंगे। सात नवंबर को दीपावली, आठ नवंबर को प्रतिपदा, नौ नवंबर को भइया दूज, 10 नवंबर को माह का द्वितीय सोमवार और 11 नवंबर को रविवार की छुंट्टी है। ऐसे में एटीएम में कैश की कमी न हो इसके लिए पहले ही व्यवस्था कर ली गई है। भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक रामसुख सरोज के मुताबिक बैंक ने सात, नौ व 10 नवंबर को एटीएम में नकदी डालने की व्यवस्था की है। इसके लिए जहां से व्यवस्था होनी है, वहां कार्य होगा। शहर में स्टेट बैंक के सौ से ज्यादा एटीएम हैं।

-----------------

पीएनबी डालेगा अतिरिक्त धन

पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक एनके जोशी के मुताबिक त्योहार के दौरान खरीदारी का बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका होगा। दीपावली पर ही इसके बाद की खरीदारी होगी। इसके लिए छह नवंबर को ही सभी एटीएम में सामान्य से ज्यादा नकदी डाली जाएगी ताकि अगले पांच दिनों में यह खत्म न हो।

---------------------

इलाहाबाद बैंक के मित्र केंद्रों का लाभ उठाएं

इलाहाबाद बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि बैंक की पांच दिन की छुंिट्टयों में वे इलाहाबाद बैंक मित्र केंद्रों का लाभ उठाएं। ये केंद्र खुले रहेंगे। बैंक के मंडल प्रमुख अशोक पटनायक के मुताबिक बैंक के एटीएम में तो इन छुट्टियों के दिनों में नकदी नहीं डाली जाएगी लेकिन इलाहाबाद बैंक के शहर में करीब साठ मित्र केंद्र हैं। यहां माइक्रो एटीएम हैं। यहां 10 हजार रुपये तक की नकदी निकाल सकते हैं या जमा कर सकते हैं।

------------------

राज्य सरकार के आफिस छह दिन के लिए बंद

कानपुर : राज्य सरकार के आफिस छह दिन के लिए बंद हो गए हैं। ये आफिस मंगलवार से रविवार तक बंद रहेंगे। सोमवार को भी बहुत से अधिकारियों और कर्मचारियों ने छुंट्टी ले रखी थी। इससे उन्हें आठ दिन की छुंट्टी मिल गई थी। जो कर्मचारी सोमवार को आए भी थे, वे लंच तक निकल गए थे।

chat bot
आपका साथी