संदिग्ध हालात में कारोबारी की पत्नी की मौत

जागरण संवाददाता, कानपुर दक्षिण : बर्रा विश्वबैंक जे-सेक्टर निवासी केमिकल और खाद कारोबारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Apr 2018 01:50 AM (IST) Updated:Mon, 16 Apr 2018 01:50 AM (IST)
संदिग्ध हालात में कारोबारी की पत्नी की मौत
संदिग्ध हालात में कारोबारी की पत्नी की मौत

जागरण संवाददाता, कानपुर दक्षिण : बर्रा विश्वबैंक जे-सेक्टर निवासी केमिकल और खाद कारोबारी नरेश ¨सह कछवाहा की पत्नी सुमन (49) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष ने अवैध संबंध में गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाते हुए नरेश की पिटाई कर दी। बीचबचाव करने पर बेटे पुष्पेंद्र व ज्ञानेंद्र को भी पीट दिया। एसपी साउथ अशोक कुमार, सीओ गो¨वद नगर सैफुद्दीन ने फारेंसिक टीम संग जांच पड़ताल की। वहीं मारपीट होने के चलते नरेश और उनके बेटों को थाने भेज दिया। इंस्पेक्टर बर्रा भास्कर मिश्र ने बताया कि मृतका के भाई संजय की तहरीर पर नरेश, बेटे पुष्पेंद्र और चचेरे भाई पहलवान की पत्नी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं पोस्टमार्टम में फांसी से मौत की पुष्टि होने और घर में कहीं फंदा न मिलने से दोबारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर विशेषज्ञ से राय लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---

अवैध संबंध के चलते मार डाला : परिजन

सुमन के जरकला बिधनू निवासी भाई संजय के मुताबिक बहनोई नरेश के अलग-बगल दो मकान हैं। रविवार सुबह भांजे ज्ञानेंद्र ने सुमन की तबियत खराब होने की सूचना फोन पर दी। घर पहुंचने पर देखा सुमन का शव घर में रखा था। पूछने पर नरेश ने दोनों प्लाटों के बीच में लगे गेट की रे¨लग से फांसी लगाने की जानकारी दी। जबकि मौके पर फंदा नहीं मिला और पूछने पर गोलमोल जवाब दिया। संजय का आरोप है कि बहनोई का गांव की एक रिश्तेदार महिला से अवैध सबंध है। जिसके चलते बहन से आए दिन विवाद होने लगा था। अवैध संबंध में बहन सुमन के बीच में आने के चलते ही नरेश ने उसकी हत्या कर दी।

chat bot
आपका साथी