कन्नौज: दिल्ली से जौनपुर से जा रही बस ट्रक से टकराई, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

बस में बैठीं 13 सवारियां सुरक्षित चालक-परिचालक को मामूली चोट प्रभारी इंद्रपाल सरोज ने बताया कि रोडवेज बस आनंद विहार दिल्ली से जौनपुर जा रही थी बस चालक को झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ परिवहन विभाग को सूचना भेज दी गई है

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 03:25 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 03:25 PM (IST)
कन्नौज: दिल्ली से जौनपुर से जा रही बस ट्रक से टकराई, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी क्षतिगस्त बस

कन्नौज, जेएनएन। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार तड़के भयानक हादसा हो गया। रफ्तार से आ रही रोडवेज बस के ट्रक से टकराने के कारण बस के चालक और परिचालक घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात ये रही कि बस में सवार सभी 13 सवारियां सुरक्षित रहीं।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 184 किलोमीटर प्वाइंट पर ट्रक के पीछे से शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस टकरा गई। हादसे में चालक सरबजीत सिंह व परिचालक नागेंद्र सिंह को मामूली चोटें आई। इनको मेडिकलकॉलेज भेजा गया, लेकिन उन्होंने वहां पर इलाज नहीं कराया और न ही भर्ती होने पहुंचे। हादसे में रोडवेज बस क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद पुलिस ने बस को कोतवाली में खड़ा करा दिया। तत्पश्चात ट्रक चालक मौके से भाग निकला। प्रभारी इंद्रपाल सरोज ने बताया कि रोडवेज बस आनंद विहार दिल्ली से जौनपुर जा रही थी। बस चालक को झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ। परिवहन विभाग को सूचना भेज दी गई है। चालक व परिचालक दोनों नाम बताने के बाद कहीं चले गए। उनके घर का पता स्पष्ट नहीं हुआ है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बना हादसों का मार्ग

इस संपर्क मार्ग पर हुआ ये कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले या यूं कहें कि हर रोज इस संपर्क मार्ग पर हादसे होते रहते हैं। औसतन हादसों की बात की जाए तो हर तीन दिन में इस एक्सप्रेस वे पर एक हादसा अवश्य हाेता है। उन हादसाें में या तो किसी न किसी के घर का चिराग बुझता है या फिर किसी बेटे के सिर से माता-पिता का साया उठ जाता है। रोज होने वालों हादसों से ये स्थिति स्पष्ट हो जाती है कि एक्सप्रेस वे पर रफ्तार से जा रहे वाहनों पर कोई अंकुश नहीं है।  

chat bot
आपका साथी