आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डंपर से टकराई बस, सहायक चालक व परिचालक की मौत

हादसे में 11 यात्री भी हुए घायल दिल्ली से लखनऊ जा रही थी प्राइवेट बस।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 11:21 AM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 11:21 AM (IST)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डंपर से टकराई बस, सहायक चालक व परिचालक की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डंपर से टकराई बस, सहायक चालक व परिचालक की मौत

कन्नौज, जेएनएन। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस चालक ने ओवरटेक करते समय आगे जा रहे डंपर में टक्कर मार दी, जिससे बस के सहायक चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 11 सवारियां घायल हो गईं, जिनमें दो की हालत गंभीर है। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद भाग निकला मुख्य चालक

शनिवार तड़के साढ़े चार बजे एक प्राइवेट बस दिल्ली से लखनऊ जा रही थी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। यात्रियों के मुताबिक चालक तेज गति से बस चला रहा था। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ग्राम रनवां के सामने ओवरटेक करते समय चालक ने आगे जा रहे डंपर में टक्कर मार दी, जिसके बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस के सहायक चालक लखनऊ के महमूदाबाद पुलिस लाइन पुरानी मैंस निवासी मनीष कुमार तिवारी व परिचालक मध्यप्रदेश के जिला भिंड के गांव धौसरा निवासी जीतू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस का मुख्य चालक कृष्ण प्रसाद निवासी पोरसा मध्यप्रदेश हादसे के बाद मौके से भाग निकला।

दो की हालत गंभीर, भेजे गए मेडिकल कॉलेज

वहीं बस में सवार 11 यात्री घायल हो गए, जिनमें लखनऊ निवासी वसुंधरा व तिर्वा निवासी बृजेश कुमार की हालत गंभीर है। यूपीडा व एनसीसी की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और वसुंधरा और बृजेश को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेज दिया, जबकि मामूली रूप से जख्मी नौ सवारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करा भेज दिया गया। टीम ने बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरी बस से लखनऊ भेजा। 

chat bot
आपका साथी