निजी कंपनियों के कॉल रेट बढऩे से बीएसएनएल को फायदा, दूसरों से सस्ता है प्लान Kanpur News

बीएसएनएल ने फिलहाल दरों में बढ़ोत्तरी नहीं की है।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 10:46 AM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 10:46 AM (IST)
निजी कंपनियों के कॉल रेट बढऩे से बीएसएनएल को फायदा, दूसरों से सस्ता है प्लान Kanpur News
निजी कंपनियों के कॉल रेट बढऩे से बीएसएनएल को फायदा, दूसरों से सस्ता है प्लान Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। निजी कंपनियों के डाटा और कॉल दरें बढ़ाने के निर्णय का सीधा असर जहां उपभोक्ताओं को होगा वहीं बीएसएनएल के लिए फिलहाल यह निर्णय फायदे का साबित होगा। दूसरी निजी कंपनियों की तुलना में अभी बीएसएनएल का सालाना प्लान सस्ता है। फिलहाल बीएसएनएल ने अपनी दरें नहीं बढ़ाई हैं, जिससे उनके उपभोक्ताओं में इजाफा हो सकता है।

निजी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और वोडाफोन अपनी कॉल दरों में बढ़ोत्तरी करने जा रही हैं। इसके साथ ही तीनों कंपनियों ने डाटा की दरें भी बढ़ाने का निर्णय लिया है। जानकारों की मानें तो इससे शहर में दोनों कंपनियों के करीब तेरह लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे। इसमें एयरटेल के करीब छह लाख और वोडाफोन के करीब सात लाख उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त भार बढ़ेगा। ऐसे में निजी टेलीकॉम कंपनियों के कॉल और डाटा दरों में बढ़ोत्तरी का यह निर्णय सीधे तौर पर बीएसएनएल को फायदा पहुंचाएगा।

बीएसएनएल के एजीएम मार्केटिंग पीके शुक्ला बताते हैं कि बीएसएनएल ने अभी तक दरों में बढ़ोत्तरी का कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में उपभोक्ता बाजारवाद का पूरा फायदा उठाएंगे। बीएसएनएल उपभोक्ता को जहां एक वर्ष के कॉल और डाटा के लिए 1699 रुपये खर्च करने होंगे वहीं निजी टेलीकॉम कंपनियां यह सेवा 2399 रुपये में देंगी। दूसरी सेवाओं की दरों में भी काफी अंतर है। जाहिर है ऐसे में उपभोक्ता बीएसएनएल की सेवा से जुड़ेंगे। 

chat bot
आपका साथी