सीएसजेएमयू में इसी साल तैयार हो जाएगी बॉक्सिंग रिंग

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को इसी साल बॉक्सिंग ¨रग का तोहफा मिल जाएगा। मंगलवार को सेंटर फॉर एकेडमिक्स भवन में शारीरिक शिक्षा व मनोरंजन स्थायी समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Aug 2018 01:25 AM (IST) Updated:Wed, 08 Aug 2018 01:25 AM (IST)
सीएसजेएमयू में इसी साल तैयार हो जाएगी बॉक्सिंग रिंग
सीएसजेएमयू में इसी साल तैयार हो जाएगी बॉक्सिंग रिंग

जागरण संवाददाता, कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को इसी साल बॉक्सिंग ¨रग का तोहफा मिल जाएगा। मंगलवार को सेंटर फॉर एकेडमिक्स भवन में शारीरिक शिक्षा व मनोरंजन स्थायी समिति की बैठक हुई। इसमें खेलों से संबंधित कई अहम फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की। उन्होंने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय में जो छात्र-छात्राएं विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उनकी एक सूची बनाई जाए। इसके अलावा खेलों की अच्छी से अच्छी सुविधाएं छात्र-छात्राओं को मुहैया कराई जाएं। बैठक में मुख्य रूप से कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह, वित्त अधिकारी धीरेंद्र तिवारी, डॉ. निरुपमा अशोक, डॉ. पूर्णिमा त्रिपाठी व डॉ. स्वदेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

----------------------

अगले साल तक स्विमिंग पूल भी बनेगा

विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. आरपी सिंह ने बताया विश्वविद्यालय में अगले साल तक स्विमिंग पूल, कुश्ती व वेट लिफ्टिंग हॉल, सिंथेटिक टेनिस कोर्ट, सिंथेटिक एथलेटिक्स कोर्ट भी बन जाएंगे। छत्रपति शाहू जी महाराज पार्क में ओपेन जिम खोलने की तैयारी भी है। ये फैसले भी लिए गए

-हर तीन माह में शारीरिक शिक्षा व मनोरंजन स्थायी समिति की बैठक होगी

- भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आवंटित नॉर्थ जोन अंतरविश्वविद्यालयीय वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता सीएसजेएमयू में होगी

- अंतरमहाविद्यालयीय व अंतरविश्वविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में निर्णायकों को दिया जाने वाला पारिश्रमिक 500 के बजाए 1000 रुपये रोजाना होगा

- युवा महोत्सव के दौरान भी निर्णायकों का पारिश्रमिक 500 के स्थान पर 1000 रुपये होगा

- विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों व टीमों के मध्य सामंजस्य स्थापित करने व टीमों का स्तर बढ़ाने के लिए 10 दिनों के कोचिंग कैंप होंगे

- कोचिंग कैंप के दौरान खिलाड़ियों व कोच को दिए जाने वाले कैंप चार्ज में वृद्धि कर खिलाड़ियों को 200 रुपये प्रतिदिन व कोच को 350 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे

chat bot
आपका साथी