ई-रिक्शा से घर लौट रही महिला की चेन तोड़ ले गया बाइक सवार लुटेरा

देवरानी के ब'चे को मरियमपुर अस्पताल से दिखाकर ननद के साथ आ रही थीं अधिवक्ता की पत्नी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ लुटेरा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Oct 2018 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 12 Oct 2018 04:57 PM (IST)
ई-रिक्शा से घर लौट रही महिला की चेन तोड़ ले गया बाइक सवार लुटेरा
ई-रिक्शा से घर लौट रही महिला की चेन तोड़ ले गया बाइक सवार लुटेरा

जागरण संवाददाता, कानपुर : लगता है कि शहर की पुलिस सो रही है। बेखौफ लुटेरे दिनदहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाती। शुक्रवार दोपहर को काकादेव स्थित डबल पुलिया के पास पल्सर सवार युवक ने ई रिक्शा में सवार महिला की चेन लूट ली। घटना के बाद ई रिक्शा चालक ने स्वराज इंडिया स्कूल तक लुटेरे का पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास मौजूद पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें लुटेरा कैद दिखा।

रोशन नगर निवासी अधिवक्ता अनुपम मिश्रा की पत्‍‌नी अनामिका मिश्रा दोपहर में अपनी देवरानी नेहा के बच्चे को दिखाने मरियमपुर अस्पताल ननद नेहा के साथ गई थीं। डाक्टर को दिखाने के बाद ई रिक्शा से घर लौटते वक्त रास्ते में डबल पुलिया रोड पर पीछे से आए पल्सर सवार एक युवक ने झपट्टा मारकर अनामिका के गले से चेन तोड़ ली। अचानक हुई इस घटना से वह हड़बड़ा गई। हालांकि हिम्मत जुटाते हुए अनामिका ने ई रिक्शा चालक की मदद से स्वराज इंडिया स्कूल तक लुटेरे का पीछा किया लेकिन तेज रफ्तार बाइक से फर्राटा भरते हुए वह भाग निकला। लूट की सूचना पर काकादेव इंस्पेक्टर राजीव सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखी तो डबल पुलिया स्थित पेट्रोल पंप के कैमरे में लुटेरा कैद मिला। इस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी