लोन न चुकाने पर शिक्षा समूह की पांच संपत्तियों पर बैंक ने किया कब्जा

महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर ने बैंक ऑफ इंडिया से लिया था लोन 10.66 करोड़ था बकाया।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 10:39 AM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 10:39 AM (IST)
लोन न चुकाने पर शिक्षा समूह की पांच संपत्तियों पर बैंक ने किया कब्जा
लोन न चुकाने पर शिक्षा समूह की पांच संपत्तियों पर बैंक ने किया कब्जा

कानपुर, जेएनएन। 10.66 करोड़ रुपये के बकाए में महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर की पांच संपत्तियों पर बैंक ऑफ इंडिया ने कब्जा नोटिस जारी किया है। बैंक ने इस संबंध में 29 फरवरी को मांग नोटिस जारी किया था।महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर ने बैंक ऑफ इंडिया से ऋण लिया था। इसके चेयरमैन राम ङ्क्षसह भदौरिया, सचिव शैलेंद्र ङ्क्षसह भदौरिया हैं। शिक्षा समूह बैंक के लोन की किस्तें चुका नहीं सका। इस पर 22 नवंबर 2019 को लोन खाता एनपीए हो गया। इसके बाद 29 फरवरी 2020 को मांग नोटिस जारी किया गया।

नौ सितंबर को बैंक ने आधिपत्य नोटिस जारी कर जमानत पर दी गईं पांच संपत्तियों पर कब्जा कर लिया। इसमें बगदौधी कछार की 0.890 हेक्टेयर पर बने भूमि व भवन, यहीं पर .452 हेक्टेयर की दूसरी भूमि पर भी कब्जा किया गया है। इसके अलावा केशव नगर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल की 10,204.29 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर बने भवन और इसकी भूमि पर भी बैंक ने कब्जा किया गया है। इसके साथ ही काकादेव स्थित आवासीय व स्कूल भवन परिसर पर भी कब्जा किया गया है। इसका क्षेत्रफल 1,200 वर्गमीटर है। साथ ही विनायकपुर स्थित 691.5 वर्गमीटर क्षेत्र का भूखंड व उस पर बने भवन पर भी कब्जा किया गया है।  

chat bot
आपका साथी