औरैया में पुरानी रंजिश में दबंबों ने पिता-पुत्र को पीटा, पुलिस जांच में जुटी

मोहल्ले के लोगों ने यूपी 100 पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए मारपीट में घायल हुए पिता-पुत्र को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा। कोतवाल संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीडि़त पक्ष से तहरीर मिली है। जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 04:28 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 04:28 PM (IST)
औरैया में पुरानी रंजिश में दबंबों ने पिता-पुत्र को पीटा, पुलिस जांच में जुटी
मारपीट होते देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। यह देख कार सवार युवक भाग निकले

औरैया, जेएनएन। सदर कोतवाली के मोहल्ला सत्तेश्वर में पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी। जब उसे बचाने उसका पुत्र पहुंचा, तो उसे भी मारपीटा। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

मारपीट की घटना सोमवार दोपहर की है। शहर के सत्तेश्वर निवासी अवनीश कुमार अपने पुत्र राजीव के साथ घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे। उसी दौरान कार सवार चार लोग आए। पुरानी रंजिश के चलते अवनीश कुमार को गाली देने लगे। विरोध करने पर युवक कार से बाहर आकर उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पिता को पिटते देख राजीव उन्हें बचाने आया तो उन लोगों ने उसकी भी पिटाई कर दी। मारपीट होते देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। यह देख कार सवार युवक भाग निकले।

मोहल्ले के लोगों ने यूपी 100 पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए मारपीट में घायल हुए पिता-पुत्र को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा। कोतवाल संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीडि़त पक्ष से तहरीर मिली है। जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

chat bot
आपका साथी