चुनावी रंजिश में बीएसएफ जवान व परिवार पर हमला, गठबंधन समर्थकों पर आरोप

खेत में जाने पर विरोधियों ने फायरिंग कर बीएसएफ जवान को खदेड़ दिया।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 04:03 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 04:03 PM (IST)
चुनावी रंजिश में बीएसएफ जवान व परिवार पर हमला, गठबंधन समर्थकों पर आरोप
चुनावी रंजिश में बीएसएफ जवान व परिवार पर हमला, गठबंधन समर्थकों पर आरोप

इटावा, जेएनएन। मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उनवा संतोषपुर में कुछ लोगों ने चुनावी रंजिश में बीएसएफ जवान और उसके परिवार पर हमला कर दिया। बीएसएफ जवान ने गठबंधन समर्थक सपाइयों पर चुनाव में वोट न देने की रंजिश में जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस वोट को लेकर हमले से इंकार करते हुए आपसी मारपीट का मामला बता रही है।

मैनपुरी लोकसभा के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उनवा संतोषपुर निवासी बीएसएफ जवान रामनरेश कठेरिया राजस्थान के श्रीगंगानगर में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम को वह व उसके परिवार के लोग अपने खेत पर गए थे। उसके खेत के पास गांव नगला मांधाता में रहने वाले कुछ लोगों ने उसे व परिवार के साथ मारपीट की।

रात में उसने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। मंगलवार सुबह वह फिर खेत पर भूसा लेने गया तो कई लोग आ गए और फायरिंग करते हुए उसे खदेड़ दिया। 100 नंबर पर सूचना दी तो पुलिस के आने पर हमलावर भाग गए। बीएसएफ जवान ने पुलिस को बताया कि हमले में सीता देवी पत्नी प्रेम सिंह, प्रेम सिंह, गुलाब सिंह, बीनू देवी पत्नी गुलाब सिंह, शशि पत्नी सुखवीर सिंह जख्मी हुई हैं।

रामनरेश ने बताया कि वह दो दिन की छुट्टी पर घर आया है। यह सभी लोग गठबंधन को वोट न देने से पिछले कई दिनों से नाराज चल रहे थे और किसी न किसी मौके की तलाश में थे। उन्होंने पुलिस से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। चौबिया थानाध्यक्ष सतीश यादव ने बताया कि मामला आपसी मारपीट का है, वोट को लेकर कोई बात नहीं है। मामले में तहरीर मिल गई है, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी