सहायक श्रमायुक्त ने दी केस्को एमडी को नोटिस

ओमकार की ओर से 15 लाख 15 हजार 705 रुपये की मांग की गई है। इसी मामले को लेकर सुनवाई होनी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 01:39 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 01:42 AM (IST)
सहायक श्रमायुक्त ने दी  केस्को एमडी को नोटिस
सहायक श्रमायुक्त ने दी केस्को एमडी को नोटिस

जासं, कानपुर : सहायक श्रमायुक्त पुष्पेंद्र शर्मा ने केस्को एमडी को नोटिस जारी की है। यह नोटिस केस्को कर्मचारी ओमकार सिंह गंगवार मामले में भेजी गई है। ओमकार की ओर से 15 लाख 15 हजार 705 रुपये की मांग की गई है। सहायक श्रमायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि 11 नवंबर को पूर्वाह्न 11.30 बजे कार्यालय में उपस्थित होकर बताएं कि उक्त धनराशि की वसूली के लिए वसूली प्रमाण पत्र आपके (केस्को एमडी) विरुद्ध क्यों न जारी किया जाए। यदि उक्त तिथि व समय पर उपस्थित नहीं होते तो विवाद की एकतरफा सुनवाई करते हुए सुनवाई समाप्त कर दी जाएगी। श्रमिक द्वारा मांगी गई धनराशि के लिए वसूली प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। ओमकार के प्रतिनिधि दिनेश सिंह भोले ने बताया कि केस्को हाईकोर्ट से स्टे का मुकदमा हार चुका है। केस्को ने अभी तक एक लाख 76 हजार रुपये का भुगतान किया है।

chat bot
आपका साथी