उर्सला अस्पताल में डीएम के अर्दली से ऑपरेशन के नाम पर पांच हजार रुपये मांगे Kanpur News

पित्ताशय के ऑपरेशन के लिए भर्ती हुईं थी रिश्तेदार जिलाधिकारी कार्यालय से फोन आते ही एक्शन में आए अधिकारी।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 10:08 AM (IST)
उर्सला अस्पताल में डीएम के अर्दली से ऑपरेशन के नाम पर  पांच हजार रुपये मांगे Kanpur News
उर्सला अस्पताल में डीएम के अर्दली से ऑपरेशन के नाम पर पांच हजार रुपये मांगे Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। उर्सला अस्पताल में डीएम के अर्दली से ही ऑपरेशन के नाम पर रुपये मांगने का मामला सामने आया है। उन्होंने मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी, जिस पर अधिकारी हरकत में आए, उन्होंने मरीज को न सिर्फ भर्ती कराया, बल्कि ऑपरेशन भी हुआ। मामले की जांच शुरू हो गई है।

उर्सला अस्पताल में दलालों की अराजकता बढ़ती ही जा रही है। आम मरीजों के क्या कहने, वीवीआइपी तक को नहीं छोड़ा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को आया। जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत के अर्दली सुशील कुमार की रिश्तेदार के पेट में काफी दर्द था। उन्होंने उर्सला अस्पताल के सर्जन को दिखाया। पित्ताशय के ऑपरेशन की सलाह दी गई। सोमवार को ऑपरेशन की तारीख दी गई। सुशील कुमार भी अस्पताल पहुंच गए। ऑपरेशन से पहले एक दलाल ने उनसे पांच हजार रुपये की मांग कर दी।

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में किस बात की फीस लगती है, जिस पर दलाल ने ऑपरेशन टालने की बात कह डाली। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय और अस्पताल प्रशासन को मामले की जानकारी दी। डीएम ऑफिस से फोन आ गया। फोन आते ही अधिकारी एक्शन में आ गए। आनन फानन में ऑपरेशन की व्यवस्था हुई। कार्यवाहक निदेशक डॉ. शैलेंद्र तिवारी, हॉस्पिटल मैनेजर फैसल नफीस मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दलाल को तलाशने के निर्देश दिए। उर्सला चौकी इंचार्ज को भी जानकारी दी गई। डॉ. शैलेंद्र तिवारी के मुताबिक जिलाधिकारी के अर्दली सुशील कुमार ने शिकायत की थी, जिसके बाद उनके मरीज का ऑपरेशन कराया गया। रुपये मांगने वाले युवक की तलाश की जा रही है। सुरक्षा कर्मियों को भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।  

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी