विधायक इरफान सोलंकी, अमिताभ वाजपेयी व अभिजीत सांगा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट Kanpur News

वारंट में पूर्व सांसद राकेश सचान समेत 21 राजनीतिज्ञ शामिल प्रयागराज से वापस आए मामले।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 09:42 AM (IST)
विधायक इरफान सोलंकी, अमिताभ वाजपेयी व अभिजीत सांगा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट Kanpur News
विधायक इरफान सोलंकी, अमिताभ वाजपेयी व अभिजीत सांगा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। विधायक इरफान सोलंकी, अभिजीत सिंह सांगा, अमिताभ वाजपेयी व पूर्व सांसद राकेश सचान समेत 21 राजनीतिज्ञों के खिलाफ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालकृष्ण एन रंजन ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। सभी को न्यायालय में पेश करने के लिए एसएसपी को पत्र भेजा गया है।

हाईकोर्ट के आदेश पर माननीयों के मुकदमों की सुनवाई प्रयागराज में गठित विशेष न्यायालय में शुरू हुई थी। जनपद में लंबित मुकदमे स्थानांतरित कर दिए गए थे। अब सभी मुकदमे वापस भेज दिए गए हैं। इन मुकदमों की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में शुरू हुई। वर्षों से लंबित मुकदमों में गैरहाजिर चल रहे माननीयों के खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। जिला एवं शासकीय अधिवक्ता फौजदारी दिलीप अवस्थी बताते हैं कि ज्यादातर मुकदमे राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े हैं। प्रयागराज में सुनवाई के दौरान भी उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट चल रहा था।

सूत्रों के मुताबिक जिन राजनीतिज्ञों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है उनमें पूर्व विधायक लाल सिंह तोमर, अशोक सिंह चंदेल, अभयराज सिंह चंदेल, संजय निषाद, विजय बहादुर व दिलीप कुमार कल्लू के नाम शामिल हैं। अधिवक्ता अविनाश कटियार बताते हैं कि पूर्व सांसद के मामले में वह पैरवी कर रहे हैं। मुकदमे स्थानांतरित होने की जानकारी न होने से गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। सोमवार को न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर वारंट रिकॉल कराएंगे।  

chat bot
आपका साथी