मन में नए विचार से मिलेगा बेहतर आइडिया, बस जरूरत है स्टार्टअप में बदलने की

सीएसजेएमयू में विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप से जुड़े उपयोगी टिप्स दिए।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 04:06 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 04:06 PM (IST)
मन में नए विचार से मिलेगा बेहतर आइडिया, बस जरूरत है स्टार्टअप में बदलने की
मन में नए विचार से मिलेगा बेहतर आइडिया, बस जरूरत है स्टार्टअप में बदलने की

कानपुर, जेएनएन। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सदस्य सचिव डॉ.आलोक प्रकाश मित्तल ने छात्रों से कहा कि जो आप सुनते हैं, उसकी दूसरों से चर्चा जरूर करें। मन में जब कुछ नए विचार आएंगे तो निश्चित है कि बेहतर आइडिया भी जरूर मिलेंगे। वह शनिवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में पहले एंटरप्रेन्योरियल कॉन्क्लेव के शुभारंभ सत्र को संबोधित कर रहे थे।

दैनिक जागरण समेत उत्तर प्रदेश सरकार, आइबी हब्स व टाइ यूपी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि हर छात्र के पास कोई न कोई आइडिया जरूर होता है। बस वह स्टार्टअप में कैसे बदल सकता है, उसे यही जानने की जरूरत है। उन्होंने छात्रों से कहा कि यदि आप प्रयास करते हैं तो जरूर एक दिन कामयाब होंगे।

कुलसचिव डॉ. वीके सिंह ने कहा कि छात्रों को विवि के एंटरप्रेन्योर सेल से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ अब नौकरी करने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बन सकेंगे। कार्यक्रम में अभिषेक तिवारी, उद्यमी प्रेरणा वर्मा, विनायक नाथ अभिनव पांडेय, अदितेंद्र जायसवाल, अनुज अवस्थी व रवि पांडेय ने विचार व्यक्त किए। संयोजिका डॉ.राशि अग्रवाल ने बताया कि 96 आइडिया आए, जिनमें दस का प्रस्तुतीकरण किया गया।

सीएसजेएमयू में जल्द स्थापित होगा इक्यूबेशन सेंटर

सीएसजेएमयू में जल्द ही इक्यूबेशन सेंटर स्थापित होगा। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने एआइसीटीई के सदस्य सचिव डॉ. आलोक प्रकाश मित्तल से बात की। प्रस्ताव पर उन्होंने हामी भरते हुए कहा कि एआइसीटीई हर मदद के लिए तैयार है।

chat bot
आपका साथी