गोरखपुर जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुई क्षतिग्रस्त, हादसे में चालक समेत सात यात्रियों को आईं चोटें

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ठठिया के पास बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में चालक समेत सात लोगों को मामूली चोट आई। सभी को अन्य बस से उनके गंतव्य को रवाना कर दिया गया।बस में करीब 50 सवारियां थीं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 12:10 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 12:10 PM (IST)
गोरखपुर जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुई क्षतिग्रस्त, हादसे में चालक समेत सात यात्रियों को आईं चोटें
कन्नौज में ठठिया के पास खड़ी क्षतिग्रस्त बस।

कन्नौज, जेएनएन। प्राइवेट बस चालक की झपकी ने शुक्रवार तड़के 50 जिंदगियों को संकट में डाल दिया। अचानक बस पर नियंत्रण खोने के बाद प्राइवेट बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में चालक समेत सात सवारियां घायल हो गईं। 

जिला बस्ती के रॉबर्टगंज निवासी रामसूरत चौधरी बस चालक हैं। गुरुवार देर शाम वह दिल्ली से बस लेकर गोरखपुर के गौरी गंज के लिए निकले। शुक्रवार तड़के करीब चार बजे चालक को झपकी आने से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ठठिया के पास बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में चालक समेत सात लोगों को मामूली चोट आई। सभी को अन्य बस से उनके गंतव्य को रवाना कर दिया गया। जबकि चालक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वह दिल्ली चला गया। बस में करीब 50 सवारियां थीं। ठठिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त बस को थाने पर खड़ा करवा दिया गया है।

>> विस्तृत खबर पढ़ने के लिए पेज को रीफ्रेश करते रहें।

chat bot
आपका साथी