Kanpur Accident: बिल्हौर में डीसीएम की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे डिप्टी जेलर

कानपुर के बिल्हौर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक डीसीएम ने कार सवार डिप्टी जेलर के टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि डिप्टी जेलर बाल-बाल बस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की सहायता से हटवाया।

By Abhishek VermaEdited By: Publish:Wed, 31 Aug 2022 08:16 PM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2022 08:16 PM (IST)
Kanpur Accident: बिल्हौर में डीसीएम की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे डिप्टी जेलर
कानपुर के बिल्हौर में डीसीएम की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे डिप्टी जेलर ।

कानपुर, जागरण संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डीसीएम की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक डिप्टी जेलर बाल-बाल बच गए।

बुधवार शाम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के किमी-211 पर लखनऊ की ओर जा रही वैगन आर कार में डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई।

वहीं कार चला रहे लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र के चर्च एवेन्यू निवासी सौमित्र देव त्रिपाठी पुत्र अखिलेश मणि त्रिपाठी बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने छतिग्रस्त कार को क्रेन की सहायता से हटवाया। मकनपुर चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि कार चालक सौमित्र देव त्रिपाठी डिप्टी जेलर हैं।उनका फतेहगढ़ से कहीं स्थानांतरण हुआ है।वह दूसरी गाड़ी से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी