भूमि विवाद में पुलिस पर पिटाई का आरोप

संवाद सहयोगी, बिठूर : बिठूर के मकसूदाबाद में एक पिता के पुस्तैनी जमीन पर शौचालय बनाने को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 10:17 AM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 10:17 AM (IST)
भूमि विवाद में पुलिस  पर पिटाई का आरोप
भूमि विवाद में पुलिस पर पिटाई का आरोप

संवाद सहयोगी, बिठूर : बिठूर के मकसूदाबाद में एक पिता के पुस्तैनी जमीन पर शौचालय बनाने को लेकर दो भाइयों में मारपीट हो गई। छोटे भाई की पत्नी ने पुलिस पर पिटाई व गलत फंसाने का आरोप लगाकर एडीजी अविनाश चंद्र से शिकायत की है। उन्होंने मामले की जाच सीओ कल्याणपुर को सौंप दी।

मकसूदाबाद के कृष्णकुमार गुप्ता अपनी जमीन का बटवारा कर बड़े बेटे राजेश के साथ रहते हैं। छोटा बेटा श्यामसुंदर पत्नी व बच्चों के साथ अलग रहता है। कृष्णकुमार मंगलवार को शौचालय के जमीन में गढ्डा खुदवा रहे थे। जमीन के मालिकाना हक को लेकर दोनों बेटों में विवाद हो गया। पुलिस दोनों को थाने ले गई और शांति भंग में कार्रवाई कर दी। गुरुवार को श्यामसुंदर पत्नी स्नेहलता संग एडीजी अविनाश चंद्र से मिले। स्नेहलता का आरोप है कि बिठूर पुलिस ने बुधवार को दोनों पक्षों को थाने पर बुलवाया। जहां दो दारोगा ने जेठ से रिश्वत लेकर पति को बेल्ट से पीटा। बिठूर इंस्पेक्टर तुलसीराम पाण्डेय ने बताया कि सारे आरोप निराधार हैं। पिता को अपनी ही जमीन पर शौचालय नहीं बनाने दे रहा था। विवाद पर दोनों भाइयों का शाति भंग में चालान किया गया। श्यामसुन्दर पहले भी कई बार मारपीट में जेल जा चुका है।

chat bot
आपका साथी