आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, हादसे में तीन यात्री घायल

बस चालक हरपाल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी लक्खा लुधियाना पंजाब अपने परिचालक साथी काकू चौहान पुत्र वोटाराम निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश व एक अन्य चालक के साथ दिल्ली से बिहार के दरभंगा में 60 सवारियों को छोड़कर वापस दिल्ली जा रहा था तभी हादसा हो गया।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:16 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:16 AM (IST)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, हादसे में तीन यात्री घायल
इटावा में हुए हादसे के बाद पलटी पड़ी बस।

इटावा, जेएनएन। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार सुबह चार बजे बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस पलट गई। बताया जाता है कि बस अपने आगे चल रही एक पिकअप को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त रेलिंग को तोड़ती हुई एक्सप्रेस-वे से गिर गई।

बस चालक हरपाल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी लक्खा लुधियाना पंजाब अपने परिचालक साथी काकू चौहान पुत्र वोटाराम निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश व एक अन्य चालक के साथ दिल्ली से बिहार के दरभंगा में 60 सवारियों को छोड़कर वापस दिल्ली जा रहा था तभी शुक्रवार की सुबह जैसे ही थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत गांव टोडरपुर के समीप बस पहुंची अचानक बस के आगे चल रही एक पिकअप का टायर पंचर हो गया। उसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ती हुई नीचे जाकर पलट गई बस में कोई सवारी मौजूद ना होने से एक बड़ी घटना होने से बच गई। वहीं बस के तीनों स्टाफ के चोटें आई हैं मौके पर पहुंचे यूपीडा सुरक्षा कर्मचारी के गश्ती दल के सदस्य नरेश बाबू, छक्कू लाल, महेंद्र सिंह, अशोक कुमार पाल ने पहुंचकर एंबुलेंस को फोन किया और घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया। 

chat bot
आपका साथी