सीसामऊ नाला मोड़ने के काम पर अब लीकेज का ब्रेक

सीसामऊ नाला मोड़ने का काम सोमवार सुबह शुरू तो हुआ, लेकिन आधा घंटे के बाद ही पाइप के ज्वाइंट में लीकेज ने टेस्टिंग पर ब्रेक लगा दिया। इसको ठीक करने को साथ ही कंक्रीट का बेस बनाकर पाइप को रखे जाने की तैयारी की जा रही है ताकि पंप चलने पर प्रेशर का असर ज्वाइंट पर न पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 01:34 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 01:34 AM (IST)
सीसामऊ नाला मोड़ने के काम पर अब लीकेज का ब्रेक
सीसामऊ नाला मोड़ने के काम पर अब लीकेज का ब्रेक

जागरण संवाददाता, कानपुर :

सीसामऊ नाला मोड़ने का काम सोमवार सुबह शुरू तो हुआ, लेकिन आधा घंटे के बाद ही पाइप के ज्वाइंट में लीकेज ने टेस्टिंग पर ब्रेक लगा दिया। इसको ठीक करने को साथ ही कंक्रीट का बेस बनाकर पाइप को रखे जाने की तैयारी की जा रही है ताकि पंप चलने पर प्रेशर का असर ज्वाइंट पर न पड़े।

रविवार देर रात सीसामऊ नाला को मोड़ने को लिए मुख्य पाइप लाइन को भैरोघाट पंपिंग स्टेशन को लोहे के 'टी' से जोड़ दिया गया। सोमवार सुबह एक पंप का संचालन किया गया। आधा घंटे पंप चलने के बाद अचानक टी प्वाइंट पर ज्वाइंट में लीकेज आ जाने से मोटर बंद करनी पड़ी। इस दौरान 20 लाख लीटर सीवर का पानी मोड़कर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जाजमऊ भेजा गया था। नवाबी चौराहा तक पड़ी नई मुख्य पाइप लाइन की भी टेस्टिंग हो गई। जीएसजे कंपनी को सोमवार तक टेस्टिंग न करने पर डेढ़ लाख रुपये जुर्माना लगाने का नोटिस दिया गया था। इसके चलते सुबह ही कंपनी ने टेस्टिंग शुरू कर दी।

जल निगम के परियोजना प्रबंधक घनश्याम द्विवेदी ने बताया कि ज्वाइंट को ठीक करने के साथ ही कंक्रीट का बेस बनाया जा रहा है। महाप्रबंधक आरके अग्रवाल ने बताया कि कंपनी को 11 नवंबर तक प्लांट के संचालन का नोटिस दिया गया है। इसके बाद उनके खर्चे पर दूसरे ठेकेदार से काम पूरा कराकर प्लांट का संचालन कराया जाएगा।

बाबा घाट में नहीं लग पाई मोटर

बाबा घाट में पांचवें दिन भी मोटर नहीं लग पाई। इसके चलते म्योर मिल नाला ओवर फ्लो होकर गंगा में गिरता रहा। केवल एक मोटर ही चल रही है। नवाबगंज व डबका नाला मोड़कर बंद कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी