पांच दुकानदारों समेत 90 पर मुकदमा

लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने शनिवार को पांच दुकानदारों समेत करीब 90 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Apr 2020 01:42 AM (IST) Updated:Sun, 12 Apr 2020 06:01 AM (IST)
पांच दुकानदारों समेत 90 पर मुकदमा
पांच दुकानदारों समेत 90 पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, कानपुर : लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने शनिवार को पांच दुकानदारों समेत करीब 90 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपितों को चेतावनी देकर थाने से जमानत पर छोड़ा गया।

कलक्टरगंज थाने के दारोगा प्रद्युम्न सिंह के मुताबिक नयागंज में थोक विक्रेता आकिब रहीश दुकान खोलकर भीड़ जुटाकर फुटकर बिक्री कर रहा था। दालमंडी के थोक विक्रेता प्रताप, सुमित पांडेय व फसरुल रहमान भी थोक दुकान से फुटकर बिक्री करते पकड़े गए। उनकी दुकान पर भी भीड़ थी। उन सभी के खिलाफ लॉकडाउन आदेशों की अवहेलना और धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर जमानत दी गई है।

हरबंशमोहाल पुलिस ने सैलून संचालक राजकुमार सविता के खिलाफ दुकान खोलकर भीड़ जुटाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की। इसके अलावा इलाके के हिमांशु गुप्ता, विकास, रवि गुप्ता, सुहैल, बबलू, अजय, आकाश, सुनील, अनुभव गुप्ता, बबलू, राहुल, अंकित, हर्ष, विपिन शुक्ला, आदित्य, राकेश कश्यप, राजी, ओमकार, मनोज समेत 24 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई।

फीलखाना पुलिस ने गंगाघाट (उन्नाव) मिश्रा कॉलोनी निवासी कबीर शर्मा, परवेज, पटकापुर के शाहिल, बिरहाना रोड निवासी सूरज राजपूत, सुनील राजपूत, नंदकिशोर, चटाई मोहाल निवासी सुमित व छंगा और उनके 33 साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली पुलिस ने शिवाला के अश्विनी, गोपाल शुक्ला के खिलाफ, अनवरगंज पुलिस ने शाहिद, साहिबे आलम, इरशाद अहमद, जीतू, सूरज कुमार, सगीर अहमद, मुख्तार अहमद, आबिद, अखिलेश, अबरार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। गोविंद नगर, कल्याणपुर आदि थानों में भी आठ के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी