एचबीटीयू में बढ़ेंगी बीटेक की 90 सीटें

जागरण संवाददाता, कानपुर : हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में नए सत्र से बीटेक की 90 सी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 01:41 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 01:41 PM (IST)
एचबीटीयू में बढ़ेंगी बीटेक की 90 सीटें
एचबीटीयू में बढ़ेंगी बीटेक की 90 सीटें

जागरण संवाददाता, कानपुर : हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में नए सत्र से बीटेक की 90 सीटें बढ़ जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शासन और एआइसीटीई को प्रस्ताव भेजा है।अभी बीटेक की 478 सीटें हैं। नए प्रस्ताव में कई विभागों में 10 से 15 सीट बढ़ेगी। सबसे ज्यादा ऑयल व पेंट में 30 और इलेक्ट्रिकल में 25 सीटें बढ़ेंगी। 20 जून से बीटेक में दाखिले शुरू हो जाएंगे। यह प्रक्रिया जेईई एडवांस के रिजल्ट के बाद से आरंभ होगी।

कहां बढ़ेंगी कितनी सीटें

विभाग अभी बढ़ने के बाद

इलेक्ट्रॉनिक्स 45 60

केमिकल 50 60

इलेक्ट्रिकल 35 60

लेदर 20 30

ऑयल पेंट 30 60 ------------------------

नए सत्र से चालू होगा डब्लूसीएच 4 हॉस्टल

एचबीटीयू का विकास नगर क्षेत्र में नया डब्लूसीएच-4 हॉस्टल बनकर तैयार हो गया है। इसमें 400 छात्र रह सकेंगे। विवि प्रशासन हॉस्टल को नए सत्र से चालू कर देगा। इसमें बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए रहने की प्लानिंग चल रही है।

--------------------------

बस की सुविधा मिलेगी

विकास नगर के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए एचबीटीयू परिसर स्थित विभागों में आने जाने के लिए बस की सुविधा भी मिलेगी। फैकल्टी के लिए स्क्रीनिंग जारी

फैकल्टी के संकट को दूर करने के लिए विवि में स्क्रीनिंग चल रही है। 65 पदों पर भर्तियों के लिए 1200 से अधिक आवेदन आए थे। कई आवेदनों में सिर्फ नाम और मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। उनसे उनके शैक्षिक दस्तावेज मंगाए जा रहे हैं। 'बीटेक में दाखिले की प्रक्रिया 20 जून के बाद से आरंभ होगी। नए सत्र से 90 सीटें बढ़ाने की तैयारी चल रही है। प्रस्ताव एआइसीटीई और शासन को भेजा गया है।'

- प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह, कुलपति, एचबीटीयू

chat bot
आपका साथी