Coronavirus : कानपुर में ठहरीं तब्लीगी जमातों ने बढ़ाईं धड़कनें, दो दिन में 75 लोगों को कराया आइसोलेट

नारायणा रामा मेडिकल कॉलेज हैलट और उर्सला अस्पताल में तब्लीगी जमात के लोगों को भर्ती कराया गया है।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 09:30 AM (IST)
Coronavirus : कानपुर में ठहरीं तब्लीगी जमातों ने बढ़ाईं धड़कनें, दो दिन में 75 लोगों को कराया आइसोलेट
Coronavirus : कानपुर में ठहरीं तब्लीगी जमातों ने बढ़ाईं धड़कनें, दो दिन में 75 लोगों को कराया आइसोलेट

कानपुर, जेएनएन। दिल्ली की निजामुद्दीन तब्लीगी जमात में शामिल कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद देशभर में खलबली मची है। शहर की तमाम मस्जिदों में भी जमात ठहरी हुई हैं। इसकी जानकारी के बाद से प्रशासन की धड़कनें बढ़ गई हैं। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार से लेकर बुधवार रात तक जमात से जुड़े और उनके संपर्क में आए 75 लोगों को आइसोलेट कराया है। इनमें से 31 लोगों के नमूने भी लिए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली की एक डॉक्टर की मां के भी सैंपल लेकर एक साथ 32 नमूने जांच के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) भेजे गए हैं।

घाटमपुर में मिली निजामुद्दीन से लौटी जमात

निजामुद्दीन समर्थित मरकज की तब्लीगी जमात में शामिल होकर आए कुछ लोग सजेती थाना के बरीपाल गांव स्थित बड़ी मस्जिद में ठहरे हुए थे। बुधवार को इसकी जानकारी के मिलने के बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को सूचना दी। रैपिड रेस्पांस टीम एंटी कोरोना एंबुलेंस लेकर गांव पहुंची और वहां पर ठहरे हुए 11 लोगों को एंबुलेंस से सीधे हैलट अस्पताल जांच के लिए भेजा। हालांकि यहां पर मिले सभी लोगों का कहना था कि वह तब्लीगी जमात से नहीं आए हैं, वह सभी ईदगाह दिल्ली जमात के हैं।

फिलहाल सभी को हैलट के कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सीओ रवि कुमार के मुताबिक ये सभी 24 फरवरी को दिल्ली से आए थे। घाटमपुर के कजियाना स्थित मस्जिद, कानपुर देहात की गजनेर स्थित तहसील वाली मस्जिद व सजेती की मस्जिद में ठहरने के बाद ये 24 मार्च को बरीपाल की बड़ी मस्जिद पहुंचे थे। 4 अप्रैल को इन्हें यहां से वापस जाना था। लेकिन लॉकडाउन हो जाने के कारण जा नहीं सके।

अनवरगंज की मस्जिद में मिले दस लोग

अनवरगंज क्षेत्र की मस्जिद में ठहरे जमात के 10 लोगों को नारायणा मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कराया है। यहां पर कुल 25 लोग आइसोलेट किए गए है। ये सभी बांदा के रहने वाले हैं। इनके जमात से लौटे लोगों के संपर्क में आने का अंदेशा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंधना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में 19 लोगों को आइसोलेट कराया है।

इनमें तीन लोग ग्वालटोली के रहने वाले हैं, जबकि एक शास्त्रीनगर का है। डिप्टी सीएमओ डॉ. सुबोध प्रकाश ने बताया कि बुधवार को 55 लोग आइसोलेट कराए गए हैं। इसके अलावा मंगलवार देर रात बाबूपुरवा क्षेत्र की मस्जिद से 11 लोगों को लाकर यहां भर्ती कराया गया था। इसी तरह उर्सला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में गोला घाट के नौ लोग भर्ती हैं। इनमें छह माह की बच्ची और तीन महिलाएं भी शामिल हैं। सभी 75 लोगों में जमात और उनके संपर्क में आने वाले लोग हैं।

जमात के इन लोगों को लाया गया अस्पताल

बरीपाल : नई दिल्ली के लालकुआं निवासी मो. मारुफ, मो. इरशाद, मो. इकराम, सारिक अली, निजामुद्दीन, मो. खुर्शीद, विश्वकर्मा कालोनी निवासी नसीम, इस्लामुद्दीन, कालका निवासी मो. रेहान, फरीदाबाद के सूरजकुंड निवासी साहब अली एवं चंपारन के गांव पिपरिया निवासी रऊफ मियां।

बाबूपुरवा मस्जिद : ईरान से आए अब्राहिम, अब्दुल रहीम और यूनिस, अफगानिस्तान से आए अब्दुल्ला रहीम, रहमतुल्ला, शान मोहम्मद, जान मोहम्मद, इंग्लैंड से आए अयूब स्माइल, गुजरात के हामिद, इंदौर के अल्ताफ और केरल के शदुऊद्दीन।

गोलाघाट : 19 वर्षीय अमान हुसैन, 49 वर्षीय अनवर हुसैन, 25 वर्षीय जुनैद हुसैन, 17 वर्षीय अयान हुसैन, 6 माह की मुहम्मद जैन, 21 वर्षीय सलमान हुसैन, 45 वर्षीय नजमा बेगम, 23 वर्षीय सैफ हुसैन, 23 वर्षीय तसबिया।

यहां भी भर्ती कराई गईं जमातें

नारायणा मेडिकल कॉलेज : बांदा के जमवारा गांव के आरिफ अली, मो. वकील, मो. कैफ, मो. शाहरुक हुसैन, वसीक सिद्दीकी, बांदा के मसौनी के मो. साद, बांदा के मो. कामिल व अमीनोउद्दीन, अनवरगंज के फूलवाली गली के सहीद अहमद। बिजनौर के चांदपुर के शाहचंदन के मोहम्मद आकिब, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद सलमान, हसन अली मोहम्मद असद, मोईन, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद फैजान, अफजलु, मोहम्मद फैज, हैदर, अब्दुल कादिर मोहम्मद फराज, प्रयागराज की केएल जीआरपी कॉलोनी के अली जफर और फरीदाबाद (हरियाणा) के आलमपुर के जुनेद।

रामा मेडिकल कॉलेज : ताजुद्दीन, मोहम्मद शेवली, मोहम्मद मुदस्सर, इश्ताक खान, राशिद अहमद, अनीश अहमद, मोहम्मद फरमान, दानिश, मोहम्मद अनस, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद हाफिज, इमरान, अदनान, मोहम्मद अशुफ, वशीत असलम, फुरकान अहमद। इसी तरह अनस अंसारी, गफूर अहमद, अफरोज आलम को आइसोलेट किया गया है।

chat bot
आपका साथी